आईपीएल टीम पंजाब किंग्स से सुनील जोशी हट गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2026 से पहले यह फैसला किया. सुनील जोशी ने पंजाब किंग्स फ्रेंचाइज को इस बारे में बता दिया. कहा जाता है कि उन्होंने 5 अक्टूबर को इस बारे में मेल भेज दिया. वे पंजाब किंग्स में स्पिन बॉलिंग कोच थे और रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर काम कर रहे थे. उन्होंने पोंटिंग को भी अपने कदम के बारे में बताया है. समझा जाता है कि सुनील जोशी बीसीसीआई के बेंगलुरु में मौजूद सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का हिस्सा बन सकते हैं.
पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अच्छा रहा था. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह टीम 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. हालांकि खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उसे हरा दिया. लेकिन पंजाब का यह प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन की तुलना में काफी अच्छा था.
सुनील जोशी के हटने पर पंजाब किंग्स ने क्या कहा
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, 'पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने जोशी के हटने की पुष्टि की है. उस अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, उन्होंने हमें लिखा है कि आगामी सीजन में वह उपलब्ध नहीं होंगे. वह अच्छे व्यक्ति हैं और फ्रेंचाइज के साथ उनके अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन हम किसी के करियर में आगे बढ़ने के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं.'
55 साल के जोशी के पोंटिंग के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं. बताया जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जोशी को आगे भी जारी रखना चाहते लेकिन उन्होंने इस फैसले का सम्मान किया है.