सुनील नरेन बैट टेस्ट में हुए फेल, पकड़ी गई ऑलराउंडर की चोर, रोहित शर्मा के पास जैसे ही पहुंचा अंपायर...

सुनील नरेन बैट टेस्ट में हुए फेल, पकड़ी गई ऑलराउंडर की चोर, रोहित शर्मा के पास जैसे ही पहुंचा अंपायर...
बैट टेस्ट के दौरान सुनील नरेन और रोहित शर्मा

Story Highlights:

सुनील नरेन बैट टेस्ट में फेल हो गए

रोहित शर्मा इसमें पास हो गए

आईपीएल 2025 में अब हर बैटर के बैट की टेस्टिंग हो रही है. इस बीच अब तक सभी बल्लेबाज पास हुए हैं. लेकिन सुनील नरेन फेल हो गहए. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला खेल रही थी. तभी रिजर्व अंपायर सैयद खालिद बैट का टेस्ट करने पहुंच गए. इस दौरान सुनील नरेन के साथ केकेआर के बैटर अंगकृष रघुवंशी भी मौजूद थे. ऐसे में रघुवंशी तो पास हो गए लेकिन नरेन फेल हो गए. 

फेल रहे सुनील नरेन

अंपायर ने जैसे ही नरेन के बल्ले का टेस्ट किया तो टूल बीच में ही फंस गया और पूरी तरह ऊपर नहीं गया. ऐसे में अंपायर ने नरेन को दिखाया कि देखिए ये ऊपर नहीं जा रहा है. नरेन ने भी कोशिश की लेकिन इसके बावजूद बल्ले से ऊपर टूल नहीं जा पा रहा था. ऐसे में अंपायर ने तुरंत उन्हें बल्ला बदलने के लिए कहा. इस मैच में नरेन ने 2 विकेट लिए और 5 रन बनाए. 

रोहित शर्मा हुए पास, ट्रोल हो गया अंपायर

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान रयान रिकल्टन के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए मैदान पर जा रहे थे. तभी रोहित शर्मा को अंपायर ने रोक दिया. रोहित का बैट टेस्ट करने के लिए अंपायर टूल लेकर आ गया. अंपायर ने गॉज को बल्ले में फंसाया लेकिन टूल ऊपर नहीं गया. इसके बाद रोहित शर्मा ने अपने ग्लव्स निकाले और फिर उन्होंने अंपायर की मदद कर इसे पास किया. ऐसे में अंपायर भी हैरान रह गया कि ऐसा कैसे हुआ. रोहित शर्मा के ठीक पीछे फैंस थे और ऐसा करता देख वो भी शोर मचाने लगे.

रोहित का चौंकाने वाला खुलासा

रोहित ने साल 2019 वर्ल्ड कप में कुल 5 शतक लगाए थे जो आज भी एक टूर्नामेंट के सिंगल एडिशन में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. इस बीच बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मेरे 5 शतक लगाने के बावजूद भी टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी. ऐसे में अंत में उन्हें यही लगा कि इतने रनों का कोई फायदा नहीं है. इसके बाद रोहित ने अपनी पूरी सोच बदल डाली और तब जाकर उन्हें पता चला कि अगर आप मैच जीतेंगे, तभी ट्रॉफी भी जीत पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: