सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में छठी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया.इस हार के साथ ही पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीद काफी कमजोर हो गई है.मुंबई इंडियंस के हाथों हार के बाद हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने पिच के गलत आकलन पर हार का ठीकरा फोड़ा. विटोरी ने स्वीकार किया कि टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन और पिच का गलत आकलन आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी करारी हार की वजह बना.
हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज इस मैच में भी नहीं चल पाए और उनका स्कोर चार विकेट पर 24 रन हो गया. हेनरिक क्लासन (71) और अभिनव मनोहर (43) के बीच 99 रन की पार्टनरशिप होने बावजूद उनकी टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. विटोरी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा-
टॉस अहम था. हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. विकेट उससे अलग था, जो हमने पहले देखा था और जब हमने 250 से 280 रन बनने की संभावना पर चर्चा की थी, लेकिन इसके बाद स्थिति बदल गई और हम उनसे तालमेल नहीं बिठा पाए.
उन्होंने कहा-
जब हमने पहले दो ओवर खेल लिए, तब हमें लगा कि यह विकेट वैसा नहीं है, जिसमें 250 से अधिक रन बने. जैसा कि पिछले कुछ मैच में होता रहा है. इसलिए हमारी पूरी रणनीति बदल गई.
विटोरी ने कहा कि उनकी रणनीति पावर प्ले का पूरा उपयोग करने की थी, लेकिन जल्द ही उनकी यह रणनीति नाकाम हो गई. उन्होंने कहा-