सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस ने सात विकेट से हरा दिया. आईपीएल 2025 में पिछले सीजन की रनरअप हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार है. इस हार के बावजूद हेड कोच डेनियल विट्टोरी ने खेल को लेकर अपनी टीम के अटैकिंग रवैये को सपोर्ट किया है.विट्टोरी ने टूर्नामेंट में लगातार चार मैच हारने के दबाव और उसके रिजल्टको स्वीकार किया, मगर साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अब तक की तुलना में परिस्थितियों के बेहतर आकलन के साथ टीम का अटैकिंग रवैया पिछले साल की तरह फिर से काम करेगा.
आईपीएल 2025 में हैदराबाद के लिए चीजें ठीक नहीं रही हैं. इस सीजन में उन्होंने पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं. गुजरात के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विट्टोरीने इस सीजन में अपनी टीम की कमियों पर बात की, लेकिन उनके अटैकिंग नजरिए को लेकर अपना भरोसा बनाए रखा, जिसने उन्हें आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंचाया.विट्टोरी ने कहा-
मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि यह स्टाइल कारगर साबित होगा, लेकिन हमें परिस्थितियों का सम्मान करना होगा और हमें वास्तव में अच्छी तरह से आकलन करना होगा और शायद हमने ऐसा नहीं किया है. साथ ही हमें इस बात का भी सम्मान करना होगा कि बाकी टीमें कितनी अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं. हमने अपने टॉप तीन खिलाड़ियों (ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और इशान किशन) के लिए काफी योजना बनाई है और वे कई बार इसे लागू नहीं कर पाए हैं.
विट्टोरी ने आगे कहा-
मुझे नहीं लगता कि (पैट कमिंस) ने अपनी जिंदगी में कभी भी घबराहट महसूस की है और मुझे लगता है कि मैं भी काफी हद तक ऐसा ही हूं, लेकिन हम लगातार चार मैच हारने के रिजल्ट को समझते हैं और यह सीजन को कितना मुश्किल बनाता है. यह कठिन है, क्योंकि जाहिर है कि आप पिछले साल (रनरअप के रूप में फिनिश करना) और फिर एक बहुत अच्छी शुरुआत के बाद काफी उम्मीदों के साथ सीजन में आते हैं.
हैदराबाद ने गुजरात को 153 रन का टार्गेट दिया था, जिसे शुभमन गिल की टीम ने 16.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. हैदराबाद का टॉप ऑर्डर गुजरात के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप रहा था. अभिषेक 18 रन, हेड 8 रन और इशान किशन महज 17 रन ही बना पाए.