सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्‍या मारन ने पूरी टीम को छुट्टी पर विदेश भेजा, IPL 2025 के खराब सीजन के बीच उठाया बड़ा कदम

 सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्‍या मारन ने पूरी टीम को छुट्टी पर विदेश भेजा, IPL 2025 के खराब सीजन के बीच उठाया बड़ा कदम
सनराइजर्स हैदराबाद के पैट कमिंस

Story Highlights:

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम वेकेशन पर निकली.

मालदीव पहुंची हैदराबाद की टीम.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. इस बीच फ्रेंचाइज मालिक काव्‍या मारन ने बड़ा कदम उठाया है. उन्‍होंने सीजन के बीच में ही पूरी टीम को विदेश छुट्टी मनाने के लिए भेज दिया है. अब तक खेले गए नौ मैचों में हैदराबाद सिर्फ तीन जीत हासिल कर पाई है और पॉइट टेबल में आठवें स्थान पर है.

DC vs RCB Predicted Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स में बड़ा बदलाव, विस्‍फोटक बल्‍लेबाज होगी वापसी!

हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांच विकेट से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत के बाद मैनेजमेंट सपोर्ट स्‍टाफ समेत पूरी टीम को वेकेशन पर मालदीव भेजने का इंतजाम किया. हैदराबाद के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अगले सप्ताह भारत वापस आ सकते हैं. SRH का अगला मैच 2 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा और वह दो से तीन दिन पहले मालदीव से सीधे उस अहमबाद पहुंच सकते हैं.

 

हार का सिलसिला खत्‍म

हैदराबाद ने शुक्रवार को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला समाप्त कर दिया, जब उन्होंने मेजबान टीम को पांच विकेट से हराया . चेन्नई को 154 रन पर ऑलआउट करने के बाद हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चेपॉक की पिच का बेहतरीन इस्तेमाल किया.हर्षल ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी भी खराब रही और टीम 19.5 ओवर में मात्र 154 रन पर आउट हो गई.  ओस से भरी पिच से मदद मिलने के बावजूद हैदराबाद ने 19वें  ओवर में टार्गेट हासिल कर लिया.