सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपना अभियान तूफानी खेल और रनों की बारिश के साथ शुरू किया. उसने राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में 50 रन से हराया. हैदराबाद ने इशान किशन (106) के शतक, ट्रेविस हेड (67) के अर्धशतक के बूते छह विकेट पर 286 का स्कोर खड़ा किया. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. 287 के साथ टॉप पर भी हैदराबाद ही है. राजस्थान की तरफ से तुषार देशपांडे ने तीन तो महीष तीक्षणा ने दो विकेट लिए. जवाब में राजस्थान की ओर से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने आतिशी फिफ्टी लगाईं लेकिन शुरू में ही तीन विकेट गंवाने के बाद टीम लक्ष्य के पास भी नहीं पहुंच सकी. 2008 की विजेता टीम छह विकेट पर 242 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. सैमसन ने 37 गेंद में सात चौकों व चार छक्कों से 66 तो जुरेल ने 35 गेंद में पांच चौकों व छह छक्कों से 70 रन की पारी खेली. इस मुकाबले में कुल 528 रन बने और 81 चौके-छक्के लगे.
लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान को इतिहास रचना था लेकिन दूसरे ही ओवर में उसने दो विकेट गंवा दिए और स्कोर केवल 24 रन था. सिमरजीत ने तीन गेंद के अंदर यशस्वी जायसवाल (1) और कप्तान रियान पराग (4) को चलता किया. इससे राजस्थान की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा. नीतीश राणा दो चौकों से 11 रन बना सके. वे मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए. इससे स्कोर तीन विकेट पर स्कोर 50 रन हो गया. लेकिन सैमसन और जुरेल ने मिलकर न केवल पारी को संभाला बल्कि रनों की गति को भी पंख दिए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. इस दौरान सैमसन और जुरेल दोनों ने ही अर्धशतक पूरे किए.
सैमसन-जुरेल के तूफानी अर्धशतक
सैमसन ने 26 गेंद तो जुरेल ने 28 गेंद में 50 का आंकड़ा पार किया. राजस्थान ने 8.1 ओवर में 100 और 12.6 ओवर में 150 रन बना लिए थे. लेकिन जिस तरह की रन गति की जरूरत थी उससे टीम पीछे ही चल रही थी. जुरेल ने इसे बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगाया. उन्होंने सिमरजीत के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़े. लेकिन सैमसन और जुरेल दोनों ही तीन गेंद के अंतराल में एक ही स्कोर पर आउट हो गए. सैमसन को हर्षल पटेल ने रवाना किया तो एडम जैंपा की गेंद को उड़ाते हुए जुरेल लपके गए. इन दोनों के जाने के बाद शिमरॉन हेटमायर और शुभम दुबे ने बड़े शॉट लगाना जारी रखा लेकिन जीत दूर रह गई. हेटमायर ने 23 गेंद में 43 रन बनाए तो दुबे 11 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद की ओर से सिमरजीत सिंह व हर्षल पटेल ने दो-दो शिकार किए.
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों का धूमधड़ाका
हैदराबाद ने वहीं से खेलना शुरू किया जहां पर उसने आईपीएल 2024 में खेलना समाप्त किया था. अभिषेक और हेड की विस्फोटक जोड़ी ने फिर से रनों की आतिशबाजी शुरू की. दोनों ने चौके-छक्कों की बारिश शुरू की और तीन ओवर में हैदराबाद का स्कोर 45 रन हो गया. तीक्षणा ने अभिषेक को पॉइंट पर कैच कराया. इस युवा बल्लेबाज ने 11 गेंद में पांच चौकों से 24 रन की पारी खेली. इसके बाद हेड और किशन ने जलवे बिखेरे. दोनों ने 85 रन की साझेदारी की जो महज 38 गेंद में हुई.
इस दौरान हेड 31 गेंद में 67 रन बनाने के बाद देशपांडे की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर के हाथों लपके गए. हेदराबाद की तरफ से जो भी खिलाड़ी बैटिंग को उतरा उसने रनों की गति को गिरने नहीं दिया. सबने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. नीतीश रेड्डी ने 15 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 30 तो हेनरिक क्लासन ने 14 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 34 रन बनाए. हैदराबाद ने 6.4 ओवर में 100, 11.2 ओवर में 150 और 14.1 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार किया.