एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का सफर आईपीएल 2025 में लगभग खत्म हो गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों पांच विकेट से मिली हार ने चेन्नई का सफर मुश्किल कर दिया है. चेन्नई की यह इस सीजन में 9 मैचों में 7वीं हार है. इस सीजन में चेन्नई के प्रदर्शन की काफी आलोचना हो रही है. यहां तक कि मेगा ऑक्शन में खरीददारी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. अब चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने ऑक्शन में धोनी के रोल से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स की ऑक्शन लानिंग डेस्क के कभी करीब नहीं थे, लेकिन मैनेजमेंट हमेशा कप्तान एमएस धोनी को कॉल करके डिटेल्स पर चर्चा करता था, लेकिन आईपीएल 2025 में टीम के प्रदर्शन के बाद ऐसा लगता है कि धोनी का इसमें कोई हाथ नहीं था.
'एमएस धोनी पहले से ही सोच रहे हैं कि...', CSK के दिग्गज का हार के बाद बड़ा बयान
रैना ने कहा कि टीम और प्रदर्शन को देखते हुए धोनी फैसला लेने में शामिल नहीं हो सकते थे. रैना ने मुंबई इंडियंस से मिली करारी हार के दौरान चेन्नई की ऑक्शन प्लानिंग की आलोचना की थी और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद से मिली एक और करारी हार के बाद भी अपनी बात दोहराई. रैना ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा-
मुझे याद है कि वे (प्रबंधन) हमेशा एमएस को कॉल करते हैं.ईमानदारी से कहूं तो मैं नीलामी की योजना के करीब कभी नहीं था.मैंने इस बारे में मैनेजमेंट से कोई चर्चा नहीं की थी.
रैना ने कहा-
एमएस को कभी-कभी कॉल आती थी कि किस खिलाड़ी को लेना है या नहीं या बोली लगानी है या नहीं, लेकिन वह कभी भी पूरी तरह से शामिल नहीं होते थे.जिस तरह से उन्होंने यह नीलामी की, आप सोच सकते हैं कि धोनी ऐसा ऑक्शन नहीं कर सकते.वह 4-5 खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्हें वह चाहते हैं, बस इतना ही. चेन्नई को आईपीएल 2025 के बीच में भी कई रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
इस सीजन में केवल दो जीत के साथ चेन्नई अपने इतिहास में पहली बार लगातार दो सालों में प्लेऑफ में जगह बनाने में चूकने के कगार पर है. रैना ने कहा-