'क्या वह फिट भी है?' एमएस धोनी के फ्यूचर को लेकर सुरेश रैना की लाइव शो में बहस, देखें Video

'क्या वह फिट भी है?' एमएस धोनी के फ्यूचर को लेकर सुरेश रैना की लाइव शो में बहस, देखें Video
सुरेश रैना और एमएस धोनी

Story Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स प्‍लेऑफ्स से पहले ही बाहर हो गई थीं.

चेन्‍नई ने 14 मे से 10 मुकाबले गंवा दिए थे.

एमएस धोनी को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.

IPL 2025: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रन से जीत के साथ ही आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. एमएस धोनी  की टीम ने इन सीजन के अपने आखिरी मैच में शानदार  जीत  हासिल की. हालांकि इस पूरे सीजन में चेन्‍नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा. 14 मैचों में टीम सिर्फ चार ही मैच जीत पाई और 10 मुकाबले गंवा दिए. टीम के इस प्रदर्शन के कारण धोनी पर भी काफी सवाल खड़े हुए. यहां तक कि उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठे. अब उनके फ्यूचर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और आकाश चोपड़ा के बीच प्री मैच शो में  बहस हो गई.

मोहम्‍मद शमी की खराब फॉर्म पर हेड कोच ने तोड़ी चुप्‍पी, चोट से शानदार वापसी ना कर पाने पर बोले- पिछले 18 महीने में खेल तेजी से आगे बढ़ गया और वह...

इनके अलावा शो में आरपी सिंह और संजय बांगर भी थे. जहां आकाश चोपड़ा  और बांगर का  मानना था कि धोनी को संन्‍यास ले लेना चाहिए, वहीं रैना और आरपी इसके खिलाफ थे और फिर देखते ही देखते इस मुद्दे पर बहस गरमा गई. 

धोनी के फ्यूचर पर बहस

धोनी ने इस सीजन अपने बैटिंग ऑर्डर में भी काफी बदलाव किए. कभी वह नंबर 8 पर बैटिंग के लिए आए तो कभी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को अपने ऊपर तरजीह दी. रैना और आरपी सिंह का मानना है कि धोनी का यह फैसला दूसरे प्‍लेयर्स को भी पनपने का मौका देने के लिए उठाया गया था. वहीं चोपड़ा और बांगर ने धोनी की फिटनेस पर भी सवाल उठाए. आकाश चोपड़ा ने सवाल किया कि अगर एमएस धोनी अनकैप्ड भारतीय नहीं होते तो क्या वह इस साल चेन्‍नई की टीम का हिस्सा होते, जिसके जबाव में रैना ने कहा कि बिल्कुल, वह 18 साल से टीम के साथ हैं. अब भी वह सबसे ज्‍यादा छक्के लगाते हैं. 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रैना ने आगे पूछा कि मुद्दा यह है कि वह नंबर 7, नंबर 8 या नंबर 9 पर क्यों बल्लेबाजी कर रहे है. आपकी टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रही है, समस्याएं टॉप ऑर्डर से आ रही हैं, क्या इतने बड़े खिलाड़ी को ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए? क्या वह फिट भी है या नहीं?


इसके जवाब में सुरेश रैना ने कहा-

KKR की 110 रन से हार के बाद वेंकटेश अय्यर की कीमत पर अजिंक्‍य रहाणे का बड़ा बयान, बोले- कोई खिलाड़ी 20 करोड़ रुपये में खरीदा जाए या 2 करोड़ रुपये में, एटीट्यूड...

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए IPL 2025 में रनों की बरसात करने के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान, कहा- टी20 टीम में वापस आना चाहता हूं, वर्ल्‍ड कप खेलना है, मगर...