शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर सुरेश रैना का विस्फोटक बयान, कहा - रोहित-विराट के बिना उनको इज्जत...

शुभमन गिल को टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने पर सुरेश रैना का विस्फोटक बयान, कहा - रोहित-विराट के बिना उनको इज्जत...
शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल बन सकते हैं नए टेस्ट कप्तान

गिल को लेकर सुरेश रैना का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 सीजन के बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट टीम इंडिया को अगले माह जून में इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और टीम मैनेजमेंट को जल्द नए कप्तान का ऐलान करना होगा. इस रेस में शुभमन गिल सबसे आगे चल रहे हैं और उनको कप्तान बनाए जाने को लेकर सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया. 


सुरेश रैना ने गिल को लेकर क्या कहा ?

शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने वाले विचार पर सुरेश रैना ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, 

आईपीएल में युवा कप्तान अलग और काफी तेजी से सोचते हैं. अगर शुभमन गिल आईपीएल ट्रॉफी जीतते हैं और फिर टेस्ट मैचों या वनडे में कप्तानी करते हैं तो उनको सम्मान मिलेगा. ड्रेसिंग रूम में उनको अलग एहसास होगा. आगे एक बड़ा दौरा आने वाला है और उनके साथ विराट या रोहित नहीं होंगे. ये सब कुछ एनर्जी, कैरेक्टर और बॉडी लैंग्वेज के बारे में है. शुभमन और हार्दिक पंड्या में ये सब कुछ है लेकिन जब आप कप्तान के तौरपर ट्रॉफी जीतते हैं तो आपको इज्जत और सम्मान अलग से मिलता है. इसके बाद जब आप कोई फैसला करते हैं तो सेलेक्टर और कोच आपको सपोर्ट करते हैं. ये चीज एक लीडर के तौरपर आपको और विश्वसनीयता देती है. 


भारत-इंग्लैंड सीरीज का कबसे होगा आगाज ?


रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग वाले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने अभी तक नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं किया है. तमाम दिग्गज जहां जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहते हैं तो कई शुभमन गिल के सपोर्ट में भी हैं. इन सबसे इतर टेस्ट से संन्यास ले चुके अश्विन तो रवींद्र जडेजा को दो सालों के लिए टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनते देखना चाहते हैं. हालांकि शुभमन गिल नया कप्तान बनने की रेस में आगे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 के दोबारा शुरू होने पर मंडराया खतरा, RCB vs KKR मैच पर आई आफत! जानें पूरा मामला

गौतम गंभीर नहीं, भारत के लिए दो टेस्‍ट खेलने वाला बल्‍लेबाज बना इंग्‍लैंड दौरे के लिए इंडिया ए का कोच