'तुमने पंत, अय्यर और राहुल को नीलामी में जाने दिया', CSK की हार पर भड़के सुरेश रैना, जानिए क्यों कहा ऐसा ?

'तुमने पंत, अय्यर और राहुल को नीलामी में जाने दिया', CSK की हार पर भड़के सुरेश रैना, जानिए क्यों कहा ऐसा ?
मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान धोनी

Story Highlights:

चेन्नई के लिए आईपीएल लगभग समाप्त

चेन्नई की टीम पर भड़के सुरेश रैना

आईपीएल 2025 सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा. चेन्नई को आठवें मैच में छठी हार मिली और उनके लिए आईपीएल का जारी सीजन लगभग समाप्त हो चुका है. चेन्नई को जबसे मुंबई के सामने हार मिली है, उसके बाद से  चारों तरफ चेन्नई के लिए आईपीएल सीजन समाप्त होने की चर्चा जोरों पर है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स को हरभजन सिंह ने झाड़ा और बड़ा बयान दिया. 


सुरेश रैना ने क्या कहा ?


चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी आईपीएल खेल चुके सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

आपने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को जाने दिया. टीम मैंनेजमेंट और हेड कोच ने अच्छी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया.  नीलामी में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उपलब्ध थे और सीएसके के पास उनके पर्स में बहुत पैसा बचा था. फिर भी उनके पीछे नहीं गए और मैंने आईपीएल में सीएसके को पहले कभी इस तरह संघर्ष करते नहीं देखा.


चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा खिलाड़ियों को साइन करने से हमेशा से परहेज किया. क्योंकि उनका हमेशा से मानना है कि अनुभवी खिलाड़ी ही जीत दिला सकते हैं. कई उम्रदराज खिलाड़ियों वाली टीम होने के चलते सीएसके को डैड आर्मी भी कहा जाता है.


चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हार के बाद कहा, 

जब आप अपने लेवल से निचले स्तर का खेल रहे होते हैं तो टूर्नामेंट में उत्साह के साथ बने रहना काफी मुश्किल होता है. लेकिन हमें अपना हौसला बनाए रखना चाहिए. 


चेन्नई के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल 


वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो उनकी टीम अभी तक आठ मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीत सकी है. जिससे चेन्नई के प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो चली है. चेन्नई को अगर प्लेऑफ के लिए दावा पेश करना है तो अब बाकी छह के छह मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.