सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और बुधवार को उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चल रहे मौजूदा सीजन के अपने टीम के 13वें लीग मैच के दौरान इतिहास रच दिया है. सूर्य ने टेम्बा बावुमा के टी20 में लगातार सबसे ज्यादा 25+ स्कोर बनाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करके इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. बावुमा और सूर्या दोनों ने लगातार 13 मैचों में 25+ स्कोर बनाए हैं.
बड़ी खबर : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंलैंड लायंस की टीम का ऐलान, एंड्रू फ्लिंटॉफ के बेटे को भी मिली जगह
सूर्य ने रचा इतिहास
सूर्य बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. क्रीज पर रहने के दौरान उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए और हार्दिक पंड्या की टीम को पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाने में मदद की. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सूर्य ने अब तक खेले गए 13 मैचों में कुल 582 रन बनाए हैं. उन्होंने 23 मार्च को चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 26 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर सीजन की शुरुआत की और 29 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए अगले मैच में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 गेंदों में 48 रन बनाए.
13 मैचों में लगातार 25 प्लस स्कोर
31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ मुंबई के तीसरे मैच में सूर्य नौ गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे. सूर्य ने 4 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में मौजूदा सीजन का अपना पहला अर्धशतक (43 गेंदों में 67 रन) बनाया.
इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 28, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 40, एसआरएच के खिलाफ 26, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 68*, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 40*, एलएसजी के खिलाफ 54, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 48*, गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 73* रन बनाए.
बावुमा, जो अगले महीने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व करेंगे, उन्होंने 2019 और 2020 में खेले गए 13 टी20 मैचों में 52* (37), 104* (63), 49 (43), 27* (23), 38 (15), 33 (24), 62 (42), 27 (31), 35 (30), 37 (30), 43 (27), 31 (29) और 49 (24) के स्कोर दर्ज किए.