आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी अब आईपीएल 2025 सीजन के लिए तैयारी में जुट गए हैं. हार्दिक पंड्या जहां मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं. इस बीच उनकी ही टीम से खेलने वाले भारत के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जोफ्रा आर्चर की तेज गेंद पर स्कूप शॉट खेलने पर बड़े राज से पर्दा उठाया.
सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा ?
भारत के सबसे स्पेशलिस्ट टी20 बल्लेबाज और टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर स्कूप शॉट लगाने पर सवाल किया गया तो उन्होंने तस्वीर देखने के बाद कहा,
सूर्यकुमार यादव ने शॉट देखने के बाद कहा कि ये तेज गेंद है. इस शॉट के पहले वाली बॉल मेरे टकले में लगी थी. इसके बाद मेरा सिर घूम गया और मैंने फैसला कर लिया था कि अब इसके सामने कुछ तो स्पेशल करना होगा. ये वाला शॉट मैंने उस दिन के बाद से कभी नहीं खेला और उससे पहले भी नहीं खेला था. तेज गेंदबाजी खेलना मुझे हमेशा से पसंद है.
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा,
हम लोग बचपन में रबर वाली गेंद से खेलते थे तो करीब 150 की रफ्तार से आती थी. उसमें हम लोग 16 या 17 यार्ड की दूरी से खेलते थे तो पेस खेलकर इतनी आदत हो गई है कि जितनी तेज गेंद आती है मैं उतना ही अधिक उत्साहित हो जाता हूं.
150 आईपीएल मैच खेल चुके हैं सूर्यकुमार यादव
34 साल के सूर्यकुमार यादव की बात करें तो साल 2018 से वह मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं और अब उनके कोर मेंबर बन चुके हैं. पिछले सीजन उन्होंने मुंबई के लिए 11 मैचों में 345 रन बनाए थे. जबकि 150 आईपीएल मैचों में उनके नाम 3594 रन दर्ज हैं. अब सूर्यकुमार यादव आगामी आईपीएल सीजन में धमाल मचाकर मुंबई को छठवां खिताब दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-