तिलक हुए रिटायर आउट तो सूर्यकुमार यादव रह गए हैरान, फैसले पर उठाया सवाल, VIDEO

तिलक हुए रिटायर आउट तो सूर्यकुमार यादव रह गए हैरान, फैसले पर उठाया सवाल, VIDEO
तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने पर सूर्य का रिएक्शन

Highlights:

तिलक वर्मा के रिटायर आउट होने पर विवाद बढ़ चुका है

सूर्यकुमार यादव भी इस फैसले से हैरान रह गए

मुंबई इंडियंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के लिए 7 गेंदों पर 24 रन बनाने थे. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था. 5 बार की आईपीएल चैंपियन के स्टार बैटर्स तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या क्रीज पर सेट थे. लेकिन तभी तिलक वर्मा रिटायर हो गए. उनकी जगह क्रीज पर मिचेल सैंटनर आए. अंत में इसका कोई फायदा नहीं हो पाया और मुंबई इंडियंस को 12 रन से हार मिली. लेकिन डगआउट में बैठे सूर्यकुमार यादव इस फैसले से हैरान रह गए.

हैरान हुए सूर्यकुमार यादव

तिलक वर्मा 23 गेंदों पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन तभी वो रिटायर आउट होकर मैदान से बाहर चले गए. लेकिन ये फैसला टीम के हक में नहीं गया क्योंकि सैंटनर 2 गेंदों पर 2 रन ही बना पाए. अंत में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने वाली मुंबई 5 विकेट गंवा 191 रन ही बना पाई. इस दौरान डगआउट में सूर्यकुमार यादव बैठे. ऐसे में सूर्य ने जैसे ही ये देखा, उन्होंने सवाल उठाया और कहा कि, ये क्या हो रहा है. उनके रिएक्शन से लगा कि वो इस फैसले से चौंक गए. 

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा कि, तिलक कोशिश कर रहे थे लेकिन बाउंड्री नहीं लगा पा रहे थे. मुझे लगता है कि ये जरूरी था. हमें बाउंड्री की जरूरत थी. आप क्रिकेट में कहते हो न कि जब आप ज्यादा रन बनाना चाहते हो तब आपके बल्ले से रन नहीं निकलते. 

क्या बोले मुंबई के हेड कोच जयवर्धने?

इस मुद्दे पर मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी अपना बयान दिया है और कहा है कि, वो रन बनाना चाहता थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. हमने आखिरी ओवर का इंतजार किया जिससे वो वहां समय बिताएंगे. लेकिन मुझे लगा कि अंत में किसी फ्रेश खिलाड़ी को जाना चाहिए क्योंकि उनका संघर्ष साफ दिख रहा था.
 

ये भी पढ़ें: