श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे समेत कई धुरंधरों को आईपीएल 2025 के बाद एक और टी20 लीग खेलनी होगी. भारतीय स्टार्स के लिए उस टी20 लीग को खेलना जरूरी कर दिया गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए टी20 मुंबई लीग खेलना अनिवार्य कर दिया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा को फेस ऑफ द लीग बनाया गया है.
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ और शार्दुल ठाकुर जैसे मुंबई के खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट के लिए नहीं चुना जाता है तो उन्हें टी20 लीग में खेलना होगा. एमसीए ने प्लेयर्स ने इस बारे में जानकारी दे दी है. एमसीए के एक अधिकारी ने बताया-
मुंबई के सभी भारतीय खिलाड़ियों को सूचित कर दिया गया है कि उन्हें टी20 मुंबई लीग खेलनी है जो आईपीएल के बाद शुरू होगी. यह अनिवार्य है. अगर वह भारत के लिए खेल रहे हैं या फिर चोटिल हैं तो ही इस छोड़ सकते हैं.
भारतीय खिलाड़ियों को लीग का हिस्सा बनने के लिए 15 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह राशि नीलामी से मिलने वाली उनकी कीमत से अलग होगी. अधिकारी ने कहा-
भारतीय खिलाड़ियों को एसोसिएशन पार्टिसिपेशन फीस के रूप में 15 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे, साथ ही उन्हें नीलामी शुल्क से अलग से कमाई होगी. हम बेस प्राइस और बाकी डिटेल्स पर काम कर रहे हैं.
2800 क्रिकेटर्स का रजिस्ट्रेशन
मुंबई टी20 लीग का तीसरा सीजन आईपीएल 2025 खत्म के तुरंत बाद शुरू होगा. लीग 26 मई से 5 जून के बीच खेली जाएगी.इस लीग के लिए करीब 2800 स्थानीय क्रिकेटर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार इसमें दो टीमें और जोड़ी गई है, जिससे यह अब 8 टीमों का टूर्नामेंट हो गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के इस टूर्नामेंट को कोविड-19 महामारी के कारण 2018 और 2019 के एडिशन के बाद सस्पेंड कर दिया गया था.करीब पांच साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो ही है.
ये भी पढ़ें: