'यहां कोई भी दोस्त नहीं है, मैं KKR को अच्छे से जानता हूं', RCB की जीत के बाद ये क्या बोल गए फिल सॉल्ट, कहा- विराट कोहली के साथ...

'यहां कोई भी दोस्त नहीं है, मैं KKR को अच्छे से जानता हूं', RCB की जीत के बाद ये क्या बोल गए फिल सॉल्ट, कहा- विराट कोहली के साथ...
विराट कोहली और फिल सॉल्ट

Story Highlights:

आरसीबी ने केकेआर को हरा दिया

जीत के बाद फिल सॉल्ट ने बड़ा बयान दिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले मुकाबले में जीत मिल चुकी है. ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. केकेआर ने टॉस गंवाया और पहले बैटिंग की. टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 174 रन ठोके. इसके जवाब में आरसीबी की टीम ने 16.2 ओवरों में 3 विकेट गंवा 177 रन ठोक दिए. जीत के हीरो फिल सॉल्ट और विराट कोहली रहे और दोनों ने फिफ्टी ठोक टीम को जीत दिला दी. जीत के बाद आरसीबी को धांसू शुरुआत देने वाले इंग्लैंड के बैटर फिल सॉल्ट ने बड़ा बयान दिया है.

इस लीग में कोई दोस्त नहीं

जीत के बाद सॉल्ट ने कहा कि, मेरे लिए विराट कोहली के साथ साझेदारी करना अहम था.  हमने (कोहली और मैंने) साथ में बहुत ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं की है और वहां जाकर साझेदारी करना वाकई सुखद था. यह एक ऐसा मैदान है जिसे मैं जानता हूं और मैं इन लोगों (केकेआर) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. हां, ऐसा हुआ (दूसरी पारी में गेंद अच्छी तरह से आई) और आपको बस खड़े होकर गेंद को हिट करना था, इससे फर्क पड़ता है. मैं इस नतीजे से काफी ज्यादा खुश हूं. पिछले साल मैं केकेआर में बहुत अच्छा समय बिताया और ट्रॉफी जीती. जाहिर है कि इस लीग में कोई दोस्त नहीं है.

मैच की बात करें तो केकेआर की तरफ से सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन ठोके. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बटोरे. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी ने 22 गेंदों पर 30 रन ठोके. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. वेंकटेश अय्यर 6 रन बनाकर फ्लॉप रहे जबकि रिंकू सिंह ने 12 और आंद्रे रसेल ने 4 रन बनाए. रमनदीप भी 6 रन ही बना पाए. आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, यश दयाल ने 1 विकेट, रसिख सलाम ने 1, क्रुणाल पंड्या ने 3 और सुयश शर्मा ने 1 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें: 

IPL 2025 के ओपनिंग मैच में 23.75 करोड़ के खिलाड़ी के साथ हो गया धोखा, सिर फूटने से तो बच गया लेकिन अगली ही गेंद पर...