हार्दिक पंड्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर तिलक वर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीद करता हूं कि...

हार्दिक पंड्या के साथ अपने रिश्ते को लेकर तिलक वर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीद करता हूं कि...
तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

तिलक वर्मा ने कहा कि हार्दिक के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है

मैंने बुमराह से भी काफी कुछ सीखा है

मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 203 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस दौरान तिलक वर्मा 23 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी उन्हें टीम ने रिटायर्ड आउट कर दिया. इसके बाद काफी विवाद हुआ और टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या पर भी सवाल उठे. बाद में टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इसकी पूरी जिम्मेदारी ली और कहा कि, वो गेंद को सही ढंग से अटैक नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्हें रिटायर करना पड़ा.

तिलक इस दौरान रिटायर्ड आउट होने वाले आईपीएल इतिहास के चौथे बैटर बने थे. ऐसे में इस कदम के बाद कई लोगों ने हार्दिक पंड्या के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठाए. लेकिन अब खुद तिलक वर्मा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम अच्छा नहीं कर रही है, अब धोनी... 

हार्दिक भाई के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं: तिलक

जियो हॉटस्टार पर वर्मा ने कहा कि, मेरा रिश्ता हार्दिक भाई के साथ काफी अच्छा है. मैंने जब टी20 डेब्यू किया था तब उन्होंने मुझे टोपी दी थी. वो स्पेशल अनुभव था. हमने पिछले साल भी एक साथ खेला था. वो हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और उनसे बात करते हैं. हमारा रिश्ता अच्छा है. उम्मीद है कि इस साल भी ये ऐसा ही रहेगा. 

वहीं तिलक ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा कि, ऑन और ऑफ फील्ड हमारे रिश्ते अच्छे हैं. सूर्य भाई पॉजिटिव माहौल बनाकर रखते हैं. चाहे भारतीय टीम हो या मुंबई इंडियंस हम दोनों के बीच रिश्ते अच्छे हैं. विकेटों के बीच दौड़ने के दौरान भी हम एक दूसरे को समझते हैं. हमें कॉल लेने की जरूरत नहीं होती है. ये हमारी कमेस्ट्री है.