'टॉवल बांध के मेरे पास ही आया', मोहम्मद सिराज का बड़ा खुलासा, कहा- IPL नीलामी में मेरी बोली लगते ही ये भारतीय बल्लेबाज...

'टॉवल बांध के मेरे पास ही आया', मोहम्मद सिराज का बड़ा खुलासा, कहा- IPL नीलामी में मेरी बोली लगते ही ये भारतीय बल्लेबाज...
गिल और कोहली संग जश्न मनाते सिराज

Highlights:

मोहम्मद सिराज गुजरात की टीम में शामिल हुए हैं

सिराज ने गिल को लेकर बड़ा खुलासा किया है

गुजरात टाइटंस के पेसर मोहम्मद सिराज अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. आईपीएल 2025 सीजन में वो इस बार गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे. ऐसे में एयरपोर्ट से टीम होटल तक के उनके सफर के दौरान कई सवाल पूछे गए. तभी सिराज ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा खुलासा किया. गुजरात की सोशल मीडिया टीम ने मोहम्मद सिराज की आईपीएल नीलामी को लेकर जब उनसे पूछा तब उन्होंने कुछ ऐसा बताया जो बेहद कम लोगों को पता है. 

शुभमन तुरंत मेरे कमरे के बाहर आ गए

सिराज उस दौरान ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे. इस दौरान उनके साथ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी थे. ऐसे में सिराज ने बताया कि, शुभमन का कमरा मेरे बगल में था. ऐसे में जैसे ही मेरे नाम का ऐलान हुआ. वो तुरंत मेरे कमरे के बाहर आ गया. वो लगातार मुझसे कहता रहा कि चिंता मत करो तुम गुजरात टाइटंस में जरूर आओगे. 

इसके बाद शुभमन ने कहा कि, जब मुझे जीटी ने खरीदा तब वो सीधे टॉवल बांधकर मेरे कमरे के बाहर आ गया. उसने मुझे गले लगाया और कहा कि गुजरात टाइटंस की फैमिली में स्वागत है. बता दें कि साल 2017 के बाद पहली बार सिराज आरसीबी के अलावा किसी और फ्रेंचाइज के लिए खेल रहे हैं. सिराज साल 2018 से लेकर 2024 तक आरसीबी का हिस्सा थे.

आवा दे- आवा दे

सिराज के अलावा बीजीटी में खेलने वाला एक और खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. हम यहां प्रसिद्ध कृष्णा की बात कर रहे हैं. इस बीच सिराज ने प्रसिद्ध को लेकर भी बड़ा खुलासा किया और कहा कि, मैं और प्रसिद्ध टीम बस में एक दूसरे के अगल बगल बैठा करते थे. ऐसे में जब हम दोनों एक दूसरे की ओर देखते थे. तब हम यही कहते थे, आवा दे- आवा दे. हमें काफी अच्छा लगता था.

बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2025 की शुरुआत पंजाब किंग्स के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 25 मार्च को करेगी. ऐसे में देखना होगा कि सिराज कैसा प्रदर्शन करते हैं.
 

ये भी पढ़ें :- 

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा के 'साइलेंट हीरो' वाले कमेंट पर श्रेयस अय्यर ने किया रिएक्‍ट, बोले- इज्‍जत को लेकर...

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद BCCI से नाराजगी पर खोला बड़ा राज, कहा - मेरे अंदर खिसियाहट...