इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से ट्रेविस हेड खेलते हुए नहीं दिखेंगे. हैदराबाद के हेड कोच डेनियल विटोरी ने रविवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपडेट देते हुए कहा कि बल्लेबाज को कोरोना हो चुका है और उन्हें भारत आने में समय लग सकता है.
पंजाब किंग्स से 10 रन की हार के बाद संजू सैमसन ने टीम के खिलाड़ियों को जमकर लताड़ा, कहा - अगले सीजन के लिए अब...
हैदराबाद के हेड कोच ने इस बारे में कोई सफाई नहीं दी और ये भी नहीं बताया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को संक्रमण कब और कहां हुआ. विटोरी ने कहा कि हेड सोमवार सुबह भारत पहुंचेंगे और टीम के मेडिकल स्टाफ के जरिए उनका पहले टेस्ट होगा.
टीम के साथ जुड़ने से पहले होगा टेस्ट
विटोरी ने कहा कि, ट्रेविस कल सुबह आ रहे हैं, उन्हें देरी हो गई. उन्हें वास्तव में कोरोना था, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सके, इसलिए वे कल सुबह आएंगे और उसके बाद हम उनकी जांच करेंगे.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल के स्थगित होने के बाद ट्रेविस हेड और SRH के कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया चले गए थे. उनके जाने के बाद, ये साफ नहीं था कि वो आईपीएल के लिए वापस भारत आएंगे या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रह जाएंगे. हालांकि, SRH ने पुष्टि की कि हेड और कमिंस दोनों ही बचे मैचों के लिए टीम में शामिल होंगे, क्योंकि टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और 25 मई को अपना आखिरी मैच खेलेगी, जिससे उन्हें फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा. SRH के पास इस सीजन में तीन मैच बचे हैं - लखनऊ, बेंगलुरु और कोलकाता के खिलाफ.
हेड का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मौजूदा सीजन में फ्लॉप रहा. ब्रेक से पहले 11 मैचों में सिर्फ 281 रन बनाकर हेड का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. 2024 सीजन में, हेड ने 15 मैचों में 567 रन बनाए थे और पिछले सीजन में SRH के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक थे.