मुंबई इंडियंस की हार के बाद टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि हम काली मिट्टी वाली पिच को लेकर कोई बहाना नहीं बनाने वाले हैं. गुजरात के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम को 36 रन से हार झेलनी पड़ी. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जिस पिच का इस्तेमाल किया गया था वो लाल मिट्टी वाली नहीं थी बल्कि काली मिट्टी थी.
पिच को लेकर कोई बहाना नहीं बनाना चाहते
गुजरात की टीम ने 196 रन ठोके थे. लेकिन मुंबई की टीम कुछ खास नहीं कर पाई. मुंबई का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन अंत में टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा सिर्फ 160 रन ही बना पाई. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए बोल्ट ने कहा कि गुजरात की टीम ने सूझबूझ के साथ खेला. आपके पास अगर ऑप्शन होते हैं तो आप उसका इस्तेमाल करते हो. ऐसे में हम पिच को लेकर कोई बहाना नहीं करने वाले हैं.
बोल्ट ने आगे कहा कि, हमारी टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पूरे देशभर में हर तरह की विकेट पर खेला है. ऐसे में हमारे लिए आज का मैच ठीक नहीं रहा. गुजरात ने अच्छा टोटल बनाया और हमें बताया कि उस पिच पर कैसी गेंदबाजी की जाती है. उन्होंने घरेलू मैदान का अच्छा इस्तेमाल किया. हमें पता था कि काली मिट्टी वाली पिच है और मुझे लगता है कि हमने उसका पूरा फायदा नहीं उठाया.
गुजरात ने समझदारी से खेला
टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए बोल्ट ने कहा कि मुंबई की टीम अच्छा कर सकती थी. हमें फील्डिंग में और सुधार करना होगा. उन्होंने हमसे 36 रन ज्यादा बनाए. उन्होंने ज्यादा पेस नहीं फेंकी और बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने के लिए उकसाया. फील्डिंग से काफी कुछ बदलता है और हम आज इसमें फ्लॉप रहे. हम कुछ बाउंड्री नहीं रोक पाए. 20-30 रन और रोकने थे. लेकिन ठीक है. हमें आगे का सोचना होगा. बता दें कि मुंबई को अब अपना अगला मुकाबला 31 मार्च को केकेआर के खिलाफ खेलना है.