आईपीएल 2025 सीजन में मुंबई लोकल को जीत की पटरी पर दौडाने में ट्रेंट बोल्ट का भी अहम योगदान है. ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के सबसे धाकड़ और तूफानी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (0) व अभिषेक शर्मा (8) को शुरुआत में ही चलता कर दिया और कुल चार विकेट झटके. इस तह अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से मुंबई को जीत दिलाने के बाद भी ट्रेंट बोल्ट खुश नजर नहीं आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ट्रेंट बोल्ट ने क्या कहा ?
दरअसल, टी20 फॉर्मेट में एक गेंदबाज अधिकतम चार ओवर का स्पेल फेंक सकता है. कप्तान हार्दिक पंड्या ने नई गेंद से शुरुआत में दीपक चाहर को चार ओवर फेंकने का मौका दिया. जबकि ट्रेंट बोल्ट को तीन ही ओवर मिले. इसके बाद उन्होंने अंतिम ओवर में फिर से दो विकेट हासिल किए.
मुंबई के लिए मैच विनिंग स्पेल फेंकने के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा,
बेहतरीन जीत में योगदान देकर काफी अच्छा लगा. उन्हें उनके घरेलू मैदान में एक अच्छे स्कोर पर रोकना शानदार था. मैं बस विकेट पर हिट करना चाहता था और बल्लेबाजों को अच्छे शॉट खेलने के लिए मजबूर करना चाहता था. चीजों को सिंपल रखकर उनपर दबाव बनाने की कोशिश जारी थी. आज कुछ कैच पकड़े जाने पर अच्छा लगा. मैं स्विंग के साथ लगातार चार ओवर फेंकना पसंद करूंगा लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है.
ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई को दिलाई जीत
वहीं मैच की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट के कहर को हैदराबाद के बल्लेबाज अपने घरेलू मैदान पर झेल नहीं सके. बोल्ट ने चार विकेट झटके, जिससे हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी. उसके लिए एक बार फिर से अभिषेक शर्मा (8), ट्रेविस हेड (0), इशान किशन (1), नितीश कुमार रेड्डी (2) और अनिकेत वर्मा (12) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 35 पर पांच विकेट खोने वाली हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने अंत में 44 गेंद में 9 चौके और दो छक्के से 71 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई के लिए रोहित शर्मा फिर से फॉर्म में नजर आए और उन्होंने 70 रन की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव भी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे मुंबई ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बनाने के साथ सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें :-