यूएई ने शारजाह में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. यूएई ने अपने टी20 इंटरनेशनल इतिहास का 206 रन का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर बांग्लादेश को दो विकेट से धूल चटा दी और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. बांग्लादेश ने 2016 से अब तक अपने सभी चार मुकाबलों में जीत हासिल की है और 20 ओवरों में 205 रन बनाने के बाद पांच में से पांच मैच जीतने की तरफ दिख रहा था, क्योंकि घरेलू टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
दिग्वेश राठी ने विकेट लेने के बाद ऐसा क्या कहा कि भड़क गए अभिषेक शर्मा, मैच के बाद बल्लेबाज ने बताई पूरी कहानी
हालांकि यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने इस मुकाबले की कहानी को पलट कर रख दिया. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 82 रन बनाए और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल कर लिया. यूएई का 206 रनों का पीछा करना टी20 इतिहास में किसी एसोसिएट देश का फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य था.खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में यूएई ने पहली बार 200 से अधिक रनों का पहला सक्सेसफुल पीछा किया.
107 रन की पार्टनरशिप
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई ने शानदार शुरुआत की और छह ओवर में 68 रन बनाए. मोहम्मद वसीम ने 32 रन बनाए, जबकि उनके ओपनिंग पार्टनर मोहम्मद जोहैब ने पावरप्ले के दौरान 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया.तंजीम हसन साकिब और नाहिद राणा ने पावरप्ले के आखिरी दो ओवरों में 18-18 रन दिए. पावरप्ले के बाद भी वसीम और जोहैब ने अपनी रफ्तार को बनाए रखा, जिससे टीम का कुल स्कोर 10.1 ओवर में 107 रन हो गया था.
यूएई की पारी
हालांकि इसके बाद यूएई ने अपने सेट बल्लेबाजों खो दिए. ILT20 में MI अमीरात की तरफ से खेलने वाले वसीम ने 82 और जोहैब ने 38 रन बनाए . दोनों ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद यूएई की पारी एक समय लड़खड़ा गई थी और 15 ओवर में यूएई का स्कोर 5 विकेट पर 148 रन हो गया था, लेकिन आसिफ खान (12 गेंदों पर 19 रन) और अलीशान शरफू (9 गेंदों पर 13 रन) की पारियों ने यूएई को लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद की. फिर भी जब आखिर दो ओवरों में 29 रन की जरूरत थी तो ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश ने मैच पर कंट्रोल बना लिया है.