मैं IPL 2025 में तबाही मचा दूंगा', KKR में शामिल होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने दी 9 टीमों को चेतावनी, कहा- इस बार तुम...

मैं IPL 2025 में तबाही मचा दूंगा', KKR में शामिल होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने दी 9 टीमों को चेतावनी, कहा- इस बार तुम...
उमरान

Story Highlights:

उमरान मलिक को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदा

2021 से 2024 तक उमरान सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्‍सा थे

उमरान को 150 की रफ्तार से विकेट लेने का भरोसा है

भारत के स्‍पीडस्‍टार उमरान मलिक आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में नजर आएंगे. आईपीएल ऑक्‍शन में कोलकाता ने उन्‍हें 75 लाख रुपये में खरीदा. उमरान ने 2021 से 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्‍व किया था. उमरान कोलकाता के साथ आईपीएल में अपनी नई पारी की शुरुआत करने के लिए काफी उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने कोलकाता में शामिल होते ही आईपीएल की बाकी बची नौ टीमों को चेतावनी दे दी है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्‍यू में उमरान ने साफ कह दिया है कि वो आईपीएल में तबाही मचाने जा रहे हैं. उन्‍होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वो 150 की रफ्तार से कई विकेट लेंगे. उन्‍होंने कहा- 

मैं आईपीएल 2025 में तबाही मचाने जा रहा हूं. मुझे इस बार कई विकेट लेने का भरोसा है. मैं बस केकेआर के लिए मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. रफ्तार मुझे रोमांच देती है. मुझे यकीन नहीं है कि मैं 160 की गति को छू पाऊंगा या नहीं, लेकिन मुझे 150 की रफ्तार से कई विकेट लेने का भरोसा है.

मैं इस सीजन में केकेआर से जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं कोलकाता की जर्सी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं इंतजार नहीं कर सकता. वे डिफेंडिंग चैंपियन हैं और मुझे यकीन है कि वे इस सीजन में एक और खिताब जीतेंगे. ये मौका देने के लिए मैं उनका आभारी हूं. 

हाल के सालों में जम्‍मू और कश्‍मीर के उमरान मलिक चोटों से जूझे थे, मगर उन्‍होंने अपनी लाइन और लेंथ, स्‍पीड और फिटनेस पर फोकस किया. वह आईपीएल 2025 को टीम इंडिया में अपनी वापसी के लिए मजबूत दावा पेश करने के लिए एक अहम मौके के रूप में देख रहे हैं. उमरान मलिक ने आगे कहा- 

मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार कोलकाता के साथ मुझे काफी मौके मिलेंगे. मैं 200 प्रतिशत फिट हूं और खेलने के लिए तैयार हूं. इस बार आप उमरान मलिक को एक अलग रूप में देखेंगे. मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. आईपीएल मेरे समेत ज्‍यादातर क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा प्‍लेटफार्म रहा है. 

लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्‍यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने के लिए फेमस उमरान ने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपना आईपीएल सफर शुरू किया था, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ लगातार पांच गेंदें 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्‍यादा की रफ्तार से फेंककर सनसनी मचा दी थी. 

 

ये भी पढ़ें: 

'वो हमारे रिटेंशन का हिस्‍सा थे, मगर...', हेड कोच आशीष नेहरा ने बताया मोहम्‍मद शमी के लिए गुजरात टाइटंस ने क्‍यों नहीं किया RTM का इस्‍तेमाल