IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में ज्यादा कुछ अच्छा नहीं रहा. सीजन के बीच में तीन खिलाड़ी इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बने और तीनों ने ही कमाल का प्रदर्शन किया. ये तीन खिलाड़ी हैं डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे और उर्विल पटेल. इनमें से उर्विल की एंट्री सबसे आखिर में हुई. उन्हें केवल तीन मैच खेलने को मिले और इनमें ही उन्होंने छाप छोड़ दी. उर्विल आईपीएल 2025 में सबसे जबरदस्त स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 212.50 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. उर्विल ने आईपीएल 2025 में पहली 10 में से चार गेंदों पर छक्के उड़ाए थे. यह सब हुआ तीन साल की मेहनत के चलते.
IPL 2025 में दुनियाभर के धुरंधरों पर भारी पड़ गए भारत के ये नौसिखिए खिलाड़ी, आतिशी खेल से गर्दा उड़ाया
उर्विल ने बताया कि कोविड-19 के लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर रहते हुए बैटिंग प्रैक्टिस शुरू की थी. तब से लेकर अगले दो साल तक हर रोज 100 से 120 छक्के लगाते थे. इस दौरान बाउंड्री की दूरी 75 मीटर के करीब होती थी.
IPL 2025 का फाइनल RCB और...चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी
उर्विल ने ठोका रिकॉर्ड तोड़ शतक
इसका सबसे पहला फायदा उन्हें 2024-25 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दिखा. जब उन्होंने छह मैचों में 29 छक्के ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 28 गेंद में शतक उड़ा दिया. इसके जरिए वह टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने थे. लेकिन इस कमाल से ठीक तीन दिन पहले आईपीएल 2025 का ऑक्शन हुआ था और उर्विल पटेल अनसॉल्ड गए थे.
उर्विल को खेलने से पहले क्या मैसेज मिला
इस खिलाड़ी ने एक सप्ताह के अंदर फिर से शतक उड़ा दिया. इस बार 41 गेंद में 115 रन की पारी खेली. इस प्रदर्शन से भले ही उर्विल को फौरन आईपीएल में जगह नहीं मिली लेकिन टीमों ने उन्हें नज़र में रखा. चेन्नई के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी उन्हें लेना चाहती थी. लेकिन सीएसके में जगह खाली थी और वे इस फ्रेंचाइज का हिस्सा बन गए. यहां इंट्रा स्क्वॉड ट्रायल मैच में खेल के जरिए उन्होंने जगह पक्की कर ली. उर्विल ने इस बारे में स्पोर्टस्टार को बताया, 'पहले दिन जब मैं कोलकाता पहुंचा तो स्काउटिंग टीम के कोच ने मुझसे कहा कि बिंदास खेलना क्योंकि मैं बाकी बचे हुए तीनों मैच खेलने वाला था. उन्होंने मुझसे कहा कि जैसे ट्रायल मैच में खेले वैसे ही खेलना.'