वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में ऐसा डेब्यू किया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. 14 साल और 23 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के आईपीएल डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने. ये युवा क्रिकेटर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्लेबाजी करने उतरा और कमाल कर दिया. वैभव ने पहली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाया. उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर 34 रन बनाए. उनकी पारी में तीन छक्के और दो चौके शामिल थे. लेकिन जब वे एडेन मार्करम की गेंद पर आउट हुए तो वो खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए. ऐसे में पवेलियन लौटने के दौरान देखा गया कि सूर्यवंशी के आंखों से आंसू निकल रहे थे और वो रो रहे थे.
लखनऊ की रोमांचक जीत
मैच की बात करें तो आवेश खान के शानदार आखिरी ओवर की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी और कप्तान रियान पराग को अपनी जाल में फंसाकर राजस्थान को बैकफुट पर ढकेल दिया. इसका नतीजा ये रहा कि राजस्थान की टीम अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो रन से हार गई. राजस्थान की टीम दो जीत और छह हार के साथ आठवें स्थान पर है, जबकि LSG पांच जीत और तीन हार के साथ चौथे स्थान पर है.
सूर्यवंशी ने इस दौरान आवेश खान को भी अटैक किया, जबकि जायसवाल ने शार्दुल ठाकुर और एडेन मार्करम को कुछ शानदार छक्के लगाए. राजस्थान ने 4.3 ओवर में अपने 50 रन पूरे किए. छह ओवर के अंत में, राजस्थान का स्कोर 61/0 था, जिसमें जायसवाल (40*) और सूर्यवंशी (21*) नाबाद थे.
राजस्थान के दोनों ही ओपनर्स ने रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी की स्पिन जोड़ी का अच्छी तरह से सामना किया, लेकिन मार्करम की फिरकी ने सूर्यवंशी का अंत कर दिया. सूर्यवंशी गेंद पढ़ने से चूक गए और स्टम्प आउट हो गए. इस बल्लेबाज ने 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. RR का स्कोर 8.4 ओवर में 85/1 था. जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 31 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपना चौथा अर्धशतक बनाया.
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था. वैभव सूर्यवंशी का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर गांव में हुआ था. वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. साथ ही वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग भी करते हैं. वैभव सूर्यवंशी बिहार के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा था. वैभव ऐसे में आईपीएल में डेब्यू के मौके पर पहली गेंद पर छक्का ठोक इतिहास रच दिया और स्पेशल बैटर्स की सूची में शामिल हो गए.