'वैभव सूर्यवंशी के सामने असली चैलेंज...', IPL 2025 सीजन में धमाल मचाने वाले 14 साल के बैटर को संजय बांगर ने दी चेताया

'वैभव सूर्यवंशी के सामने असली चैलेंज...', IPL 2025 सीजन में धमाल मचाने वाले 14 साल के बैटर को संजय बांगर ने दी चेताया
फिफ्टी ठोकने के बाद जश्न मनाते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

राजस्थान को मिला शानदार ओपनर वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने सात मैच में बनाए 252 रन

आईपीएल 2025 सीजन अब संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए समाप्त हो चुका है. राजस्थान की टीम जहां 14 मैचों में चार मैच ही जीत सकी है. वहीं उसे 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह खराब सीजन के बीच राजस्थान के लिए एक ही चीज सबसे सकरात्मक रही कि उनको सलामी बल्लेबाज के तौरपर वैभव सूर्यवंशी मिले, जो सिर्फ अभी 14 साल के हैं और आने वाले समय में कई सालों तक वह राजस्थान के लिए प्रमुख बल्लेबाज बने रह सकते हैं. वैभव ने सात मैच में एक शतक सहित तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता और नाम बनाया. जिनको अब भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने चेताया. 


वैभव को लेकर संजय बांगर ने क्या कहा ?

वैभव सूर्यवंशी को लेकर संजय बांगर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 

उनके (वैभव) लिए असली चुनौती गैर-क्रिकेट मामलों से निपटना होगा. इस समय वह अपने इर्द-गिर्द होने वाली सभी हाइप और होप से कैसे दूर रह सकते हैं. यही उनके लिए एक बड़ी चुनौती है.

संजय बांगर ने आगे कहा,

इन सबके अलावा क्या वह अपने इसी तरह के गेम प्लान पर टिके रह सकते हैं. जो कि भगवान का दिया तोहफा हो सकता है या फिर उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है. उनके अंदर काफी टैलेंट है और उन्हें इसके प्रति सच्चा रहना होगा. क्योंकि आगे इस बारे में भी बातचीत हो सकती है कि थोड़ा अलग तरीके से बैटिंग करो, गेम को समझो, कंडीशन को समझो, लेकिन ये सभी चीजें समय के साथ आयेंगी. अगर वह इसी तरह से आगे बढ़ते हैं तो जाहिर सी बात है कि आगे एक ऐसा खिलाड़ी मिलेगा जो पेस और स्पिन दोनों पर हावी हो सकता है. 

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास 


14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू करते हुए पहली गेंद पर छक्का लगाकर करियर का आगाज किया था. जिससे वह इतनी कम उम्र में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. इसके बाद 14 साल की उम्र में ही आईपीएल शतक जड़ने वाले भी वह सबसे युवा खिलाड़ी हैं. वैभव ने तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए राजस्थान के लिए सात मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए और उनके नाम एक शतक भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-