IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती ने SRH पर धमाकेदार जीत के बाद बताया कैसे KKR ने बदला गेम, कहा- पिछले दो दिन हमारे लिए...

IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती ने SRH पर धमाकेदार जीत के बाद बताया कैसे KKR ने बदला गेम, कहा- पिछले दो दिन हमारे लिए...
गेंदबाजी के दौरान एक्शन में वरुण चक्रवर्ती

Highlights:

केकेआर ने मुंबई इंडियंस से हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.

केकेआर ने चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की.

वरुण चक्रवर्ती ने हैदराबाद के खिलाफ 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चैंपियंस जैसा खेल दिखाया और 80 रन से जीत दर्ज की. इस टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने इस नतीजे से उबरते हुए वापसी की और जोरदार जीत के साथ 10वें से पांचवें स्थान पर जगह बनाई. हैदराबाद पर जीत के बाद केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि टीम ने किस तरह से अपना गेम बदला. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन उनकी टीम के लिए बहुत मुश्किल भरे थे. मुंबई से हार के बाद खेल में सुधार पर बात हुई थी. 

चक्रवर्ती ने हैदराबाद पर जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उन्होंने जीत की राह पर वापसी के बाद कहा, 'पिछले दो दिन हमारे लिए मुश्किल भरे थे. पिछले मैच में हम बुरी तरह से हारे थे. पिछले साल भी हमें इस तरह की हार मिली थी. हम अपने बल्लेबाजों का समर्थन करना चाहते थे न कि एक दूसरे पर दोष देना चाहते थे. इसलिए यह बात हो रही थी कि पिच पर जाइए और समय बिताइए. वहां रन जुटाइए और फिर आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बटोरिए. आखिरी पांच ओवर में 70-80 रन जुटा सकते हैं.'

चक्रवर्ती ने केकेआर की बैटिंग को सराहा

 

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की ओर से कप्तान अजिंक्य रहाणे (38), अंगकृष रघुवंशी (50), वेंकटेश अय्यर (60) और रिंकू सिंह (32) ने अहम और तेज पारियां खेलीं. चक्रवर्ती ने टीम की बैटिंग को लेकर कहा, 'अंगकृष ने अच्छी पारी खेली. जिस तरह से वेंकी आखिर तक पारी को लेकर गया और रिंकू ने जैसे खत्म किया वह अच्छा था. मुझे लगा कि 200 का स्कोर सही रहेगा. हमें लगा कि इसे बचाया जा सकता है. तेज गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. वैभव (अरोड़ा) ने जो विकेट लिए वह बहुत अहम थे.'

चक्रवर्ती ने आगे के मैचों को लेकर कहा कि हैदराबाद के खिलाफ उम्दा मैच रहा. आगे भी इसी लय को बनाए रखना है. बड़े टूर्नामेंट में पहले चार मैचों के जरिए हरेक टीम अपने खेल का आकलन करती है.

ये भी पढ़ें