Venkatesh Iyer, KKR : इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) के मेगा ऑक्शन 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर पर जमकर पैसा बरसाया. आरसीबी के साथ बिडिंग वॉर में जीत हासिल करते हुए केकेआर ने अय्यर को 23.75 करोड़ की रकम से शामिल किया. इस तरह आईपीएल में 20 लाख के बेस प्राइस से 23.75 करोड़ तक का सफर तय करने वाले अय्यर ने अब ख़ुशी जाहिर करते हुए बड़ा बयान दिया है.
वेंकटेश अय्यर ने क्या कहा ?
आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान जब उनका नाम आया और बिड लगना शुरू हुई तो वेंकटेश अय्यर ने इंडियन एक्सप्रेस ने उस समय को याद करते हुए कहा,
जाहिर सी बात है कि जब आप देखते हैं कि आपके लिए पैडल उठाए जा रहे हैं. तो आप कभी नहीं चाहते कि ऐसा होना बंद हो जाए. एक समय मुझे लगा आरसीबी और केकेआर दोनों टीमें जमकर दांव लगा रहीं हैं. जब केकेआर ने बाजी जीती तो मैं काफी हैरान भी था. लेकिन इसके साथ ही काफी खुश था. ईमानदारी से कहूं तो मैं केकेआर के लिए ही खेलना चाहता था. अगर मेरे हाथ में होता तो मैं रिटेन रहना पसंद करता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था.
20 लाख हो या 20 करोड़ फर्क नहीं पड़ता
आईपीएल में पहली बार 23.75 करोड़ की रकम मिलने को लेकर अय्यर ने आगे कहा,
अगर खिलाड़ियों को पैसे मिल रहे हैं तो ये काफी अच्छी बात है. हम इतनी मेहनत क्यों करते हैं? अच्छी कमाई करने और अच्छी ज़िंदगी जीने के लिए. एक बात जानना जरूरी है कि एक बार टूर्नामेंट जब शुरू हो जाता है तो आप 20 लाख रुपये के खिलाड़ी हो या फिर 20 करोड़ के, इससे फर्क नहीं पड़ता. आप हमेशा टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं. बाकी सब भूल जाते हैं. मै जब आईपीएल 2021 सीजन खेला तो उस समय बेस प्राइस पर ही बिका था. अब आईपीएल 2025 सीजन भी उसी इंटेंट के साथ खेलूंगा. बाहर के लोगों को ये समझने की जरूरत है कि क्रिकेटर्स क्या सोचते हैं. वे कभी गलत कारों से चर्चा का विषय नहीं बनना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें:
एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...