मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विग्नेश पुथुर के रूप में नए चेहरे को खिलाया. केरल से आने वाले 24 साल के इस चाइनामैन बॉलर ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और तीन विकेट चटकाए. उनके स्पैल ने मुंबई को मैच में वापस आने का मौका दिया. विग्नेश पुथुर ने ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुड्डा के विकेट चटकाए. मुंबई ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस पर इस खिलाड़ी को लिया था. विग्नेश ने अभी तक केरल के लिए सीनियर लेवल पर क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन अब मुंबई के लिए आईपीएल में खेलकर वह सबके सामने आ चुके हैं.
मुंबई ने दिसंबर 2024 में मेगा ऑक्शन से पहले ट्रायल लिए थे और इसमें विग्नेश की बॉलिंग को देखा था. इसमें उनमें संभावनाएं दिखीं और मुंबई ने बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ लिया. इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका भेज दिया. वहां पर विग्नेश SA20 में एमआई केप टाउन टीम के नेट बॉलर बनाए गए. साथ ही उन्होंने राशिद खान के साथ भी काम किया. इस कवायद का मुंबई को फायदा मिला. विग्नेश ने कई बड़े क्रिकेटर्स के साथ समय बिताया और इससे उन्हें खेल को आगे ले जाने में मदद मिली. आईपीएल में चेन्नई के खिलाफ उन्हें खिलाने का फैसला भी एक प्रक्रिया के तहत हुआ.
मुंबई के बॉलिंग कोच ने विग्नेश पुथुर के बारे में क्या बताया
मुंबई के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बताया कि टीम के नेट सेशन में जो कुछ हुआ उसके बाद उन्हें आईपीएल डेब्यू कराने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है कि एमआई में हमेशा से यह विचार रहा है कि किसी और चीज के बजाए संभावना देखी जाए. और जब हमने उसे अपने ट्रायल्स में देखा तो उसमें संभावनाएं नज़र आई. हमने यह नहीं देखा कि उसने कितना क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि रोहित (शर्मा), सूर्या (सूर्यकुमार यादव) और तिलक (वर्मा) तीनों ने उसकी गेंदों को खेला. उन्हें लगा कि खेलना आसान नहीं है. इसलिए इस मुकाबले में खिलाने की बहुत सारी वजहों में से एक यह भी थी.'
म्हाम्ब्रे ने आगे बताया, 'वह लगातार अच्छी तरह से गेंद को स्पिन कराता है. जहां वह चाहता है गेंद वही टप्पा खाती है. वह इस बारे में सटीक है. हमने यह सब देखा है. वह गेंद स्पिन कराता है. उसके पास गुगली भी है. ऐसे में वह क्वालिटी बल्लेबाजों को अपनी स्किल्स के जरिए परेशान करने की क्षमता रखता है.'
ये भी पढ़ें