CSK को धूल चटाने के बाद जमकर नाचे RCB के खिलाड़ी, विराट कोहली ने दिखाए डांस स्टेप्स तो एनगिडी भी थिरके, VIDEO

CSK को धूल चटाने के बाद जमकर नाचे RCB के खिलाड़ी, विराट कोहली ने दिखाए डांस स्टेप्स तो एनगिडी भी थिरके, VIDEO
चेन्नई पर जीत के बाद डांस करते आरसीबी के खिलाड़ी

Story Highlights:

चेन्नई को हराने के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों ने खूब जश्न मनाया

इस दौरान विराट कोहली ने डांस किया

आईपीएल 2025 के हाईवोल्टेज मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया. इस जीत के साथ आरसीबी ने साल 2008 के बाद अब जाकर चेन्नई को उसी के घर में मात दी है. आरसीबी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया जबकि चेन्नई की टीम ज्यादा खास नहीं कर पाई. 

जीत के बाद जमकर नाचे विराट

आरसीबी ने जीत के बाद जमकर जश्न मनाया. इस दौरान विराट कोहली खूब नाचे. विराट जीत के बाद ड्रेसिंग रूम के भीतर काफी खुश नजर आए. हर खिलाड़ी ने हनुमाकाइंड के गाने पर डांस किया. इस वीडियो को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला है जिसमें लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट जश्न मना रहे हैं.  

आरसीबी की चेन्नई पर धमाकेदार जीत

मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 16 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन बनाए. इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 51 रन की पारी खेली. जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए. इसके बाद आरसीबी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने झटके. जबकि दो-दो विकेट यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने लिए. जिससे चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी और उसे इस सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा.

मैच के बाद पाटीदार का बड़ा बयान रजत पाटीदार ने चेन्नई के सामने 17 साल बाद उसके घर में पहली जीत मिलने के बाद कहा, अगर इस मैच की बात करें तो इस तरह के विकेट पर हमें अच्छा टोटल बनाया था. क्योंकि पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी. जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं था. चेन्नई में खेलना और जीतना हमेशा से वाकई स्पेशल होता है. क्योंकि यहां के फैंस अपनी टीम को बहुत अधिक सपोर्ट करते हैं. 

ये भी पढ़ें:

'जल्दी आ गए', वीरेंद्र सहवाग ने RCB के खिलाफ एमएस धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर उठाए सवाल, कहा- ये फैसला उनकी टीम...