क्या विराट कोहली ने CSK के गेंदबाज खलील अहमद को दी धमकी? मैच के बाद गुस्से में दिखा पूर्व कप्तान, VIDEO ने मचाई खलबली

क्या विराट कोहली ने CSK के गेंदबाज खलील अहमद को दी धमकी? मैच के बाद गुस्से में दिखा पूर्व कप्तान, VIDEO ने मचाई खलबली
खलील अहमद पर गुस्सा करते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली को खलील अहमद पर गुस्सा करते देखा गया

विराट ने खलील को कहा कि, अब तू आ

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बैटर विराट कोहली को मैच के बाद गुस्सा में देखा गया. विराट इस दौरान खलील अहमद पर गुस्सा करते हुए दिखे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर पर साल 2008 के बाद हराया है. आरसीबी ने 50 रन से जीत हासिल की. ये आरसीबी की चेन्नई पर चेपॉक के मैदान पर 17 साल बाद जीत है. आरसीबी के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. 

विराट और खलील के बीच बहस?

मैच के बाद विराट कोहली और खलील अहमद के बीच बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट को खलील को कुछ कहते हुए सुना जा सकता है. विराट इससे पहले रवींद्र जडेजा से बात करते हैं. लेकिन तभी चेन्नई का पेसर आ जाता है. खलील इस दौरान हंस रहे होते हैं. ऐसे में कोहली को गुस्सा आता है और वो कुछ खलील को कहते हैं. कोहली इस दौरान काफी ज्यादा सीरियस नजर आते हैं. कई फैंस इस वीडियो को लेकर ये भी कह रहे हैं कि कोहली खलील से कहते हैं कि अब तू आ. वहीं ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान पर टक्कर भी हुई थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Junaid Khan (@junaidkhan7s)

मैच के दौरान खलील ने कोहली को घूरा था

बता दें कि खलील अहमद ने विराट कोहली के खिलाफ मैच के दौरान lbw को लेकर अपील की थी. लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इसे मना कर दिया. फिर चेन्नई ने इस फैसले को चैलेंज किया लेकिन रिव्यू में पाया गया कि कोहली नॉटआउट थे. इसके बाद खलील ने कोहली को बाउंसर डाली और फिर उन्हें करीब जाकर घूरा. यही कारण था कि मैच के बाद विराट और खलील के बीच बातचीत हुई. 

बता दें कि विराट कोहली चेन्नई की पिच पर संघर्ष करते दिखे और 30 गेंदों पर सिर्फ 31 रन बनाए. ऐसे में नूर अहमद ने उन्हें आउट कर दिया. दूसरी ओर खलील अहमद की बात करें तो उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन दिए और 1 विकेट लिया. मैच की बात करें तो आरसीबी ने 7 विकेट गंवा 196 रन ठोके. लेकिन चेन्नई 8 विकेट गंवा सिर्फ 146 रन ही बना पाई. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन रचिन रवींद्र ने बनाए. वहीं धोनी ने 16 गेंदों पर 30 रन ठोके. आरसीबी की तरफ से बैटिंग में कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रन ठोके.

ये भी पढ़ें: