आईपीएल 2025 सीजन में रविवार के डबल हेडर वाले दिन पहला मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें विराट कोहली वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उसके घर में आसानी से हराया. जबकि आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 73 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद उन्होंने जीत का जश्न कुछ इस तरह से मनाया कि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर झल्ला गए और दोनों के बीच पंगा होते-होते रह गया.
विराट कोहली और अय्यर के बीच क्या हुआ ?
दरअसल, आरसीबी के लिए 19वें ओवर में जितेश शर्मा ने छक्का लगाकर टीम को जैसे ही जीत दिलाई. उसके बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर की तरफ देखकर जोश में जश्न मनाया.जिस पर कोहली और अय्यर के बीच बातचीत भी हुई. लेकिन मैदान में जब कोहली ने अय्यर की तरह हाथ बढ़ाया तो उन्होंने गुस्से में कोहली का हाथ झटक दिया. इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
आरसीबी ने जड़ा जीत का 'पंजा'
मैच की बात करें तो आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए. उनकी टीम से सबसे अधिक 33 रन सिर्फ प्रभसिमरन सिंह ही बना सके. जबकि इसके जवाब में विराट कोहली (73 नाबाद) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने मैच को एकतरफा अंदाज से जिता दिया. कोहली ने 54 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 73 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे आरसीबी की टीम ने इस सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-