टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल हो या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत में आकर तूफानी अंदाज से बल्लेबाजी करते हैं. जबकि विराट कोहली नंबर-तीन पर एंकर रोल निभाते नजर आते हैं और वह हमेशा लंबी पारी खेलने वाले अंदाज से बैटिंग करते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की बैटिंग स्टाइल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया.
विराट कोहली के 400 रन से खुश होंगे ?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर एरोन फिंच ने पीटीआई से बातचीत में कहा,
मेरा सवाल ये है कि आप विराट कोहली से एक सीजन में 700 या 800 रन देखना चाहते हैं. या फिर इसके अलावा उनसे 400 रन बने तो खुश रहेंगे. अगर आप कोहली से अधिक स्ट्राइक रेट की उम्मीद रखेंगे तो उनकी कंसिस्टेंसी में कमी आ जाएगी. इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बड़ा बदलाव होने वाला है. मुझे उससे बड़ी पारी की उम्मीद होगी और फिर आप ऐसे किसी खिलाड़ी के इर्द-गिर्द अपनी टीम बनाना शुरू करते हैं.
रोहित की गलती को ठीक करते हैं कोहली
एरोन फिंच ने आगे रोहित शर्मा को लेकर कहा,
रोहित ने अटैकिंग बल्लेबाजी करने का फैसला किया क्योंकि विराट उनके साथ टीम इंडिया में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनकी गलती को ठीक करने के क्षमता रखते हैं.
फिंच ने अंत में कहा,
जब भी आप रोहित के प्रदर्शन को देखते हैं तो उनके आस-पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद होते हैं. जिसके इर्द-गिर्द टीम के बाकी बल्लेबाज खेलते हैं. यही कारण है कि शुरुआत में उनके लिए ढेर सारे छक्के लगाना काफी आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें :-