विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, किसी ने जो नहीं सोचा होगा वो इस खिलाड़ी ने कर दिखाया

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, किसी ने जो नहीं सोचा होगा वो इस खिलाड़ी ने कर दिखाया
मैच के दौरान इशारा करते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने इतिहास रच दिया

कोहली ने 1000 बाउंड्री लगा दी है

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 1000 चौके लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया. कोहली अब तक खेले गए आईपीएल के सभी 18 एडिशन में खेलने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं. कोहली ने 257 आईपीएल मैचों में 721 चौके और 279 छक्के लगाए हैं. कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और डीसी के बीच चल रहे आईपीएल मैच में आरसीबी की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान अक्षर पटेल को छक्का लगाकर आईपीएल में 1000 चौके का आंकड़ा पार किया.

सबसे आगे विराट कोहली

कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड है और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह केवल क्रिस गेल (357) और रोहित शर्मा (282) से पीछे हैं. अगर वह गुरुवार को कुल पांच छक्के लगाने में सफल होते तो वह रोहित को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ जाते.

इसके अलावा, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस बल्लेबाज के पास गुरुवार को टी20 में 100 अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बनने का भी मौका था लेकिन वो चूक गए. टी20 में 99 अर्धशतक लगाने वाले कोहली गुरुवार को 50 रन का आंकड़ा पार करते तो वो डेविड वॉर्नर के साथ स्पेशल लिस्ट में शामिल हो जाते. मैच की बात करें तो आईपीएल 2025 के मैच नंबर 24 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर घरेलू टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. 

लेकिन तेजी से खेलने वाले फिल सॉल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं कोहली भी 14 गेंद पर 22 रन ठोक चलते बने. इसके बाद टीम पूरी तरह बिखर गई. कप्तान रजत पाटीदार ने 25, क्रुणाल पंड्या ने 18 और टिम डेविड ने 37 रन ठोके. अंत में पूरी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 163 रन पर ढेर हो गई. 

ये भी पढ़ें :-