टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. कैफ ने कहा कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का कप्तान नहीं बनना चाहते थे. बेंगलुरु की फ्रेंचाइज ने सीजन से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है और उन्होंने इस एडिशन के लिए रजत पाटीदार को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है. यूट्यूब शो पर बात करते हुए ने कहा कि वो पाटीदार को कप्तान बनते देख चौंक गए. कैफ ने बताया कि आरसीबी ने पिछले सीजन फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था. ऐसे में वो किसी सीनियर खिलाड़ी को कप्तानी दे सकते थे.
विराट कोहली के चलते रजत पाटीदार कप्तान बने हैं
कैफ ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनाने में मोहम्मद कैफ का सबसे अहम योगदान है. कैफ ने कहा कि, मैं थोड़ा हैरान था. मुझे लगा कि विराट कोहली आरसीबी की अगुआई करेंगे, क्योंकि उन्होंने फाफ डु प्लेसी को रिटेन नहीं किया था. मुझे लगा कि कोहली आरसीबी को चला रहे हैं. भले ही वह टीम के कप्तान न हों, लेकिन प्रबंधन को कुछ खिलाड़ियों को खरीदने और उनका समर्थन करने के लिए कहना उनका काम है. इसलिए, अगर पाटीदार कप्तान बने हैं तो इसके पीछे विराट कोहली हैं. उस फ्रेंचाइज ने 18 सालों में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन कोहली अभी भी उनके साथ हैं. यही वजह है कि आरसीबी उनका कितना सम्मान करती है; यही वजह है कि आरसीबी विराट के ब्रांड को कितना महत्व देती है
अगर कोहली कप्तान नहीं बने और रजत पाटीदार बने, तो निश्चित रूप से वह इसके पीछे हैं. कोहली 37 साल के हैं. वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते होंगे और फ्रेंचाइज के भविष्य को ध्यान में रखते हुए टीम की अगुआई करने के लिए एक युवा खिलाड़ी चाहते होंगे. लेकिन पाटीदार के लिए यह मुश्किल होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल नीलामी 2025 में केवल तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. विराट कोहली के साथ, रजत पाटीदार और यश दयाल दो ऐसे खिलाड़ी थे जिन पर आरसीबी ने अपनी भविष्य की योजनाओं के लिए भरोसा किया था. टीम ने अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन और क्रुणाल पंड्या जैसे कई ऑलराउंडरों को खरीदा, और भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाजों को भी खरीदा.
ये भी पढ़ें: