आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच के दौरान विराट कोहली को जबरदस्ती गले लगाने वाले शख्स को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल शनिवार को ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेला गया था. कोलकाता ने बेंगलुरु को 175 का टार्गेट दिया था. बेंगलुरु जब टार्गेट हासिल करने मैदान पर उतरी और इस दौरान एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान में घुस गया.
यह घटना कोहली के हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद हुई. कोहली ने जैसे ही अपने 50 रन पूरे किए. फैन पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए जी ब्लॉक के पास कंटीले तारों को फांदकर मैदान में घुस गया और दौड़ते हुए कोहली के पहुंच गया और उनके पैरों में गिर गया. इसके बाद फैन ने कोहली को जबरदस्ती गले लगाया.
इन धाराओं में मामला दर्ज
फैन को मैदान से बाहर ले जाने के कारण खेल को कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा.कोहली ने 36 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए और आरसीबी को लक्ष्य हासिल करने में मदद की. मैदान में घुसने वाले रितुपर्णो पाखीरा नाम के इस फैन को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पाखीरा को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे मैदान पुलिस स्टेशन ले गई.सब-इंस्पेक्टर ने पाखीरा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद औपचारिक मामला दर्ज किया है.
18 साल के पाखीरा पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 132 (किसी सरकारी कर्मचारी पर हमला करना या उस पर आपराधिक बल का प्रयोग करना), 329 (3) (आपराधिक अतिक्रमण) और 125 (लापरवाही या लापरवाही से मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कार्य) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
बेंगलुरु ने सात विकेट से यह मुकाबला जीता. कोलकाता के दिए 175 रन के टार्गेट को बेंगलुरु ने 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. कोहली के अलावा फिल साल्ट ने भी 56 रन बनाए.