विराट कोहली जैसा कोई नहीं! टी20 में लगाया अर्धशतकों का शतक, खतरे में पड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड

विराट कोहली जैसा कोई नहीं! टी20 में लगाया अर्धशतकों का शतक, खतरे में पड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड
Virat Kohli wearing RCB's green jersey

Story Highlights:

विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारी खेली.

विराट कोहली आईपीेएल 2025 में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली आईपीएल 2025 में अभी तक 248 रन बना चुके हैं.

विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में धमाल मचाने का सिलसिला जारी है. उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में अर्धशतक उड़ाया और नया कीर्तिमान बना दिया. विराट कोहली पहले भारतीय बन गए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाए हैं. पूरी दुनिया में ऐसा करने वाले वे दूसरे ही बल्लेबाज हैं. कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 62 रन की पारी खेली. इससे आरसीबी ने इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की और राजस्थान को नौ विकेट से शिकस्त दी. 

कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 100 फिफ्टी लगाई हैं. उनके नाम 108 टी20 अर्धशतक हैं. कोहली के पास यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका रहेगा. इसके लिए उन्हें आईपीएल 2025 में ही ज्यादा से ज्यादा अर्धशतक लगाने होंगे. कोहली केवल यही टी20 टूर्नामेंट खेलते हैं क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर वे इस फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद यह फॉर्मेट छोड़ दिया था. वहीं वॉर्नर दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते हैं. वे इस बार आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद अभी पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं और कराची किंग्स के कप्तान हैं.

टी20 में सर्वाधिक फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज टी20 फिफ्टी
डेविड वॉर्नर 108
विराट कोहली 100
बाबर आजम 90
क्रिस गेल 88
जॉस बटलर 86

 

कोहली आईपीएल 2025 में कर रहे रनवर्षा

 

कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 39 गेंद में अर्धशतक लगाया. उन्होंने वानिंदु हसारंगा की गेंद पर छक्का लगाकर 50 रन का आंकड़ा पार किया. वे आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में हैं. छह मैचों में 62 की औसत और 143.35 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बना चुके हैं. इस सीजन 67 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. कोहली आईपीएल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टी20 फॉर्मेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए थे. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं और 386वीं पारी में ऐसा किया. उनसे तेज क्रिस गेल थे जिन्होंने 381 पारियों में 13 हजार टी20 रन बनाए थे.