ऑस्ट्रेलिया और सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड को लगता है कि विराट कोहली की निजी जिंदगी काफी बदल चुकी है. हेड ने कहा कि, उनका पूरा एटीट्यूड और उनकी फिटनेस में काफी बदलाव आया है. हेड का मानना है कि फैब 4 में शामिल स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन ने खुद के करियर को आगे बढ़ाने का एक अलग ही रास्ता निकाल लिया है.
हेड और कोहली के बीच अब तक कई बार टक्कर हो चुकी है. इसमें साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2021-23 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. हेड इन दोनों मौकों पर ही भारत पर भारी पड़े थे. न्यूज18 के साथ खास बातचीत में हेड ने कहा कि, मुझे लगता है कि विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी में काफी ज्यादा बदल चुके हैं. वो और ज्यादा फिट हो चुके हैं. और मैदान पर जो वो जोश लेकर आते हैं उससे उन्हें और ज्यादा सफलता मिलती है.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल दिखा रहे हैं हेड
हेड फिलहाल आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. 2016 के चैंपियन की शुरुआत मुश्किल रही है, उन्होंने अपने चार मैचों में से केवल पहला मैच जीता है और अंक तालिका में 10वें स्थान पर हैं. रविवार को, वे लीग के दूसरे भाग के लिए स्पीड पकड़ने की कोशिश करेंगे. इस दौरान उनका मुकाबला 5वें मैच में गुजरात टाइटंस से होगा. इस बीच, कोहली अपनी पुरानी फ्रेंचाइज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हैं, जिसने अपने पहले दो मैच जीते लेकिन तीसरे में टाइटन्स से हार गए. अब उनका सामना सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस से होगा.
आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं विराट?
विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48.50 की औसत के साथ 97 रन ठोके हैं. विराट का सर्वोच्च स्कोर 59 है. वहीं कोहली की स्ट्राइक रेट 134.72 की है.
ये भी पढ़ें: