IPL 2025: RCB के लिए डराने वाली खबर! विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान लगी चोट, जाना पड़ा मैदान से बाहर

IPL 2025: RCB के लिए डराने वाली खबर! विराट कोहली को फील्डिंग के दौरान लगी चोट, जाना पड़ा मैदान से बाहर
Virat Kohli

Highlights:

विराट कोहली को गुजरात की बैटिंग के दौरान चोट लगी.

विराट कोहली चौका रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद अंगुली के ऊपरी हिस्से पर लगी.

विराट कोहली बल्लेबाजी में गुजरात टाइटंस के सामने नाकाम रहे.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस से घर पर हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो जीत के बाद उसे यह पहली हार मिली जहां नतीजा आठ विकेट से उसके खिलाफ गया. इस हार के बाद टीम के एक डराने वाली खबर भी है. आरसीबी के पूर्व कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैच के दौरान चोटिल हो गए. गुजरात की बैटिंग के दौरान उनके हाथ में गेंद लगी. इसके चलते वे काफी दर्द में दिखे. कोहली को गुजरात की पारी के 12वें ओवर में साई सुदर्शन के शॉट पर चोट लगी. तब वे डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे थे. 

गुजरात की बैटिंग के दौरान 12वां ओवर क्रुणाल पंड्या ने फेंका. इसमें पांचवीं गेंद पर सुदर्शन ने एक घुटने पर आकर लेग साइड की तरफ तेजतर्रार शॉट लगाया. गेंद गोली की स्पीड से गई और कोहली के हाथ पर लगी. इसके बाद वह चौके के लिए चली गई. कोहली दौड़ते हुए इसे पकड़ने के लिए आए लेकिन जैसे ही पकड़ने की कोशिश की तो वह उनकी अंगुलियों के ऊपरी हिस्से पर लगी. इसके बाद कोहली हाथ पकड़कर वहीं बैठ गए. आरसीबी के फिजियो ने उन्हें फौरन संभाला. आइसपैक को अंगुलियों पर लगाया गया जिससे कि दर्द कम हो सके और सूजन न आए. कोहली इस दौरान मैदान से बाहर चले गए और बाउंड्री के पास खड़े हो गए. कुछ देर तक फिजियो ने उनका इलाज किया. 

कोहली की चोट ने फैंस को डराया

 

कोहली को जिस तरह से गेंद से चोट लगी उससे फैंस को सकते में डाल दिया. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैठे सभी दर्शकों की एकबारगी तो सांसें थम गई. लेकिन बाद में कोहली ठीक होकर फील्डिंग करते दिखे. यह देखकर फैंस ने राहत की सांस ली. गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कोहली बल्ले से नाकाम रहे. वे छह गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए. उनकी पारी में एक चौका शामिल रहा. कोहली का विकेट अरशद खान को मिला.

गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने 169 का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से लियम लिविंगस्टन ने अर्धशतक लगाया. जवाब में गुजरात ने जॉस बटलर के नाबाद 73 रन की मदद से 13 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया.

ये भी पढ़ें