विराट कोहली शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इतिहास बना सकते हैं. कोहली आईपीएल में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनके पास इतिहास रचने और चार टीमों के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का मौका होगा.
अब तक खेले गए 252 आईपीएल मैचों में 8004 रन बनाने वाले कोहली ने चेन्नई के खिलाफ कुल 1053 रन, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1057 रन और पंजाब किंग्स के खिलाफ 1030 रन बनाए हैं. अगर वह शनिवार को केकेआर के खिलाफ कम से कम 38 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वह नाइट राइडर्स के खिलाफ भी आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक, कोलकाता के खिलाफ खेले गए 34 मैचों में उनके नाम 962 रन हैं. आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वार्नर के नाम है.
बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 28 आईपीएल मैचों में 1093 रन बनाए हैं. उनके बाद रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए केकेआर के खिलाफ 34 आईपीएल मैचों में 1070 रन बनाए हैं. शनिवार को कम से कम 38 रन बनाने से कोहली आईपीएल में केकेआर के खिलाफ 1000 रन का आंकड़ा पार करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और आईपीएल में चार टीमों के खिलाफ कम से कम 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
डेविड वार्नर (दिल्ली कैपिटल्स/एसआरएच) – 1093
रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स/मुंबई) – 1070
विराट कोहली (आरसीबी) – 962
शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स/डेक्कन चार्जर्स/एमआई/पीबीकेएस/हैदराबाद) – 907
सुरेश रैना (सीएसके/गुजरात) – 829
ये भी पढ़ें: