विराट कोहली आईपीएल में पहले सीजन से खेल रहे हैं और इस लीग के सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं. 2008 से लेकर 2025 तक वे लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. इस दौरान विराट कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं और सबसे ज्यादा शतक भी उन्होंने ही बनाए. वे जिस भी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो विरोधी खेमे में खलबली मच जाती है. अब आपको बताया जाए कि कोहली अभी तक आईपीएल में पांच टीमों के खिलाफ एक बार भी प्लेयर ऑफ दी मैच नहीं बने हैं. यह सुनकर भरोसा करना मुश्किल है मगर यह सच है. चौंकाने वाला सच यह है कि कोहली ने आईपीएल में अभी तक मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कभी प्लेयर ऑफ दी मैच अवार्ड नहीं जीता.
आईपीएल में कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभी तक 33 मैच खेले हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स का 31 बार सामना किया है. ये दोनों ही टीमें आईपीएल के आगाज से खेल रही है. इनके अलावा डेक्कन चार्जर्स ऐसी टीम रही है जिसके सामने कोहली प्लेयर ऑफ दी मैच नहीं बन सके. हालांकि अब यह टीम आईपीएल से हट चुकी है. उसने 2009 में आरसीबी को हराकर खिताब जीता था. 2022 में आईपीएल में शामिल होने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोहली पांच बार खेल चुके हैं मगर प्लेयर ऑफ दी मैच का पुरस्कार हासिल नहीं कर पाए हैं. केवल एक सीजन के लिए आईपीएल का हिस्सा रही कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ भी कोहली मैच के हीरो नहीं बने. इस टीम के खिलाफ वे दो बार खेले.
मुंबई के खिलाफ किसने जीते सर्वाधिक POTM
मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टीव स्मिथ (16 मैच), केएल राहुल (18) और सुरेश रैना (34) सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ दी मैच बने हैं. तीनों ने चार-चार बार ऐसा किया. वहीं कुमार संगकारा, आशीष नेहरा, जॉस बटलर, जैक कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस गेल और अमित मिश्रा ने तीन-तीन बार यह कमाल किया.
कोहली दिल्ली के सामने सबसे ज्यादा बार POTM
कोहली ने अभी तक आईपीएल में 18 बार प्लेयर ऑफ दी मैच का सम्मान हासिल किया है. सबसे ज्यादा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चार बार उन्होंने ऐसा किया. सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो-दो बार वे प्लेयर ऑफ दी मैच बने हैं.
ये भी पढ़ें