रोहित शर्मा के साथ 15 सालों के सफर और उनसे रिश्ते पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'हम दोनों का मामला ऐसा ही है'

रोहित शर्मा के साथ 15 सालों के सफर और उनसे रिश्ते पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा - 'हम दोनों का मामला ऐसा ही है'
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा को लेकर कोहली का बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने 15 साल के सफर को किया याद

आईपीएल 2025 सीजन में रोहित शर्मा जहां घुटने में चोट के चलते मुंबई इंडियंस के लिए पिछले मैच से बाहर हो गए थे. वहीं विराट कोहली लेकिन आरसीबी के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ने जब टीम इंडिया की कप्तानी छोडी तो रोहित शर्मा ने उसे बखूबी संभाला और भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अलावा 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जिताया. इन दोनों टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली ने भी बल्ले से दमखम दिखाया. रोहित और कोहली ने एक साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया और अब कोहली ने रोहित शर्मा के साथ रिश्ते पर बड़ा बयान दिया. 

रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली ने क्या कहा ?

रोहित शर्मा को लेकर विराट कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,

हम दोनों के एक साथ खेलते हुए एक-दूसरे से सीखने का सिलसिला चलता रहता है. हम दोनों का मामला ऐसा ही है. हमने टीम में लीडरशिप के लिए बहुत करीब से काम किया है. हमने बहुत से आईडिया पर बात भी की है. ऐसा करते हुए विचार बहुत मिलते-जुलते रहते हैं. कई बार कुछ स्पेशल कंडीशन में हम दोनों एक जैसा ही सोचते हैं. 


विराट कोहली ने आगे कहा,
 

हम दोनों को एक-दूसरे पर काफी भरोसा है. हम एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं और हमने एक साथ रहते हुए टीम इंडिया के लिए काफी कुछ हासिल किया है. भारत के लिए हमने एक दूसरे के साथ को काफी एन्जॉय किया है. जब हम युवा थे तो हमें नहीं पता था कि हम करीब 15 साल तक भारत के लिए एक साथ खेलने वाले हैं. हमारा सफर शानदार रहा और आगे भी ऐसा ही जारी रहेगा. 

2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकते हैं रोहित-विराट 


36 साल के हो चुके विराट कोहली जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं कोहली के साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने के आसार जताए जा रहे हैं. वहीं कोहली के साथ 37 साल के हो चुके रोहित शर्मा भी भारत के लिए 2027 वर्ल्ड कप सिर्फ खेलने नहीं बल्कि जिताकर संन्यास लेना चाहेंगे. इसके अलावा दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अभी कई सीजन तक फैंस का मनोरंजन करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :-