साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का दावा है कि विराट कोहली ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्लोगन 'ई साला कप नमदे' बोलने से मना कर दिया. उन्हें इस बारे में अपने पुराने साथी की तरफ से कड़ा मैसेज मिला जिसमें कहा गया था कि यह स्लोगन सार्वजनिक रूप से नहीं बोलना है. 'ई साला कप नमदे' का मतलब होता है इस साल कप हमारा है. यह स्लोगन सात साल पहले आरसीबी के प्रमोशनल कार्यक्रमों से सामने आया था. इसके बाद फैंस में यह लोकप्रिय हो गया. लेकिन स्लोगन आने के बाद से भी आरसीबी खिताब नहीं जीत पाई.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो में कहा, 'मैंने पूरी ईमानदारी से पिछले दिनों वे शब्द कहते थे और मुझे विराट से सीधा मैसेज मिला और उन्होंने कहा कि प्लीज अब ऐसा कहना बंद करो. इसलिए मैं थोड़ा मुश्किल में पड़ गया. लेकिन सच बात है कि मैं बार-बार यह स्लोगन बोलते-बोलते थक चुका हूं कि इस सीजन ट्रॉफी आ रही है. दोस्तों यह आईपीएल है जहां 10 वर्ल्ड क्लास टीमें खेलती हैं जो वर्ल्ड कप भी जीत सकती हैं. यह जीतने के लिए बहुत ही मुश्किल टूर्नामेंट है.'
डिविलियर्स बोले- विराट को ट्रॉफी उठाते देखना है
डिविलियर्स 2011 से 2021 तक आईपीएल में आरसीबी के लिए खेले. उन्होंने आगे कहा, 'एक टीम के लिए कई फैक्टर काम करते हैं जैसे ट्रेवलिंग, अलग-अलग टीमें, अलग रणनीति और खिलाड़ियों की चोट. पूरे सीजन के दौरान इतनी सारी चीजें बदलती रहती है लेकिन जो टीम रास्ता निकाल लेती है और आखिर तक ऊर्जा बनाए रखती है वह जीत जाती है. जो टीमें अपने घर के माहौल का फायदा लेती हैं, हम उन्हें जीतते हुए देखते हैं. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि इस साल, 18वें सीजन, 18 नंबर की जर्सी. अगर ऐसा होता है तो मैं विराट को ट्रॉफी उठाते हुए देखूंगा.'
आरसीबी ने पिछले पांच में से चार सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई है. इस बार रजत पाटीदार के पास टीम की कप्तानी है. आरसीबी का आईपीएल 2025 में पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 22 मार्च को है.