आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फ्रेंचाइज के नए शो आरसीबी में इनसाइ में बाबर आजम को ट्रोल कर दिया. कोहली फिलहाल आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए कमाल कर रहे हैं. हाल ही में मिस्टर नैग्स के साथ इंटरव्यू में विराट कोहली ने कमाल की बातें की. इस दौरान उन्होंने एक वन लाइनर भी दिया जो अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने बातचीत में घंटे का पीस कहा.
ये भी पढ़ें: IPL के इतिहास में इन तीन फील्डर्स का जवाब नहीं, धोनी भी लिस्ट में शामिल
क्या बाबर को किया ट्रोल?
बता दें कि बाबर आजम जब भी फेल होते हैं उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जाता है. इस दौरान सोशल मीडिया पर उन्हें घंटे का किंग कहा जाता है. हालांकि इस वन लाइनर को पाकिस्तान के दो मशूहर यूट्यूबर्स ने दिया है जो अब हमेशा ट्रेंड करता है. लेकिन आरसीबी इनसाइडर शो में जब विराट कोहली ने ऐसा कहा तो लगा कि उन्होंने बाबर आजम को ट्रोल किया है. वीडियो में देखने को मिला कि विराट कोहली ध्यान लगाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में तभी मिस्टर नैग्स आकर उन्हें गले लगा लेते हैं. ऐसे में विराट कहते हैं कि, छी, वहां जाकर बैठ जाओ.
मिस्टर नैग्स ने इसके बाद कहा कि, आपने ही तो कहा था कि हमें प्यार बांटना चाहिए. इसके जवाब में बल्लेबाज ने कहा कि, हां बांटना चाहिए लेकिन नहाने के बाद. तुम जैसे ही आए , मेरा पूरा ध्यान भंग हो गया. कोहली इसके बाद खड़े हुए और नैग्स की तरफ बढ़ने लगे. तभी नैग्स ने कहा कि, शांति बनाए रखें. इसपर कोहली ने वन लाइनर मारा और कहा घंटे का शांति.
धांसू फॉर्म में कोहली
विराट कोहली आईपीएल 2025 में धांसू फॉर्म में दिख रहे हैं. दाहिने हाथ का बल्लेबाज फिलहाल आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज है. 6 मैचों में कोहली ने 62 की औसत के साथ 248 रन ठोके हैं. वहीं उनकी स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा है. विराट ने तीन अर्धशतक ठोके. फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली ऑरेंज कैप पर भी कब्जा करेगा.
ये भी पढ़ें: