आईपीएल 2025 सीजन में विराट कोहली का बल्ला जहां जमकर गरज रहा है. वहीं उनकी टीम आरसीबी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब आ चुकी है. आरसीबी को अब बाकी चार मैचों में सिर्फ एक जीत दर्ज करनी है और उनकी टीम 16 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह फिक्स कर सकती है. इस बीच आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह अपनी टीम के किस खिलाड़ी को रूममेट बनाना पसंद नहीं करते हैं.
विराट कोहली ने क्या कहा ?
दरअसल, आरसीबी फ्रेंचाइज ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसमें कोहली ने अपने रूममेट को लेकर कहा,
मैं स्वास्तिक चिकारा को अपना रूममेट नहीं बनाना चाहता क्योंकि वो मुझे अकेला नहीं छोड़ता है.इसलिए उसके साथ नहीं रहना चाहता हूं.
वहीं कोहली ने आगे रूममेट को लेकर कहा,
एक खिलाड़ी है जो मुझे लगता है कि मजाकिया है. लेकिन वह मेरे साथ काफी घुला मिला नहीं है. वो है जितेश शर्मा, उसके साथ मैं रहकर उसके मजाकिया अंदाज को देखना चाहता हूं. उसमें शरारतें करने की स्पेशलिटी है. इसके साथ ही वह बहुत चालाक है. इसलिए मैं उसके साथ रहना चाहता हूं.
443 रन बना चुके हैं कोहली
विराट कोहली की बात करें तो आईपीएल 2025 के जारी सीजन में अभी तक वह 10 मैचों में 443 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे पायदान पर चल रहे हैं. जबकि उनकी टीम आरसीबी अभी तक 10 में सात मुकाबले जीतकर 14 अंक से अंकतालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है.
ये भी पढ़ें :-