रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया. 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम के लिए विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए और क्रुणाल पंड्या (47 गेंदों पर 73 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े. क्रीज पर रहने के दौरान कोहली ने चार चौके लगाए. आईपीएल 2025 में आरसीबी की सातवीं जीत में कोहली ने 51 रन की पारी से अपना योगदान दिया.
विराट के पास ऑरेंज कैप
रविवार को दिल्ली में खेली गई 51 रनों की पारी की बदौलत कोहली आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. इस साल आरसीबी के लिए 10 मैचों में कोहली ने छह अर्धशतकों की मदद से 443 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में उनके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. मुंबई के लिए 10 मैचों में सूर्य ने कुल 427 रन बनाए हैं.
अक्षर पटेल RCB से हार के बाद इन खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़के, मैच के बाद बोले- मेरी टीम के लोग अगर...
दिल्ली कैपिटल्स पर जीत ने आरसीबी को आईपीएल 2025 अंक तालिका में नंबर 1 स्थान हासिल करने में मदद की. बेंगलुरु स्थित इस फ्रेंचाइज के 10 मैचों के बाद 14 अंक हैं. अगर रजत पाटीदार की टीम अपने बचे हुए चार मैचों में से कम से कम एक मैच जीत लेती है, तो उनका लगातार दूसरे सीजन के लिए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय है.
विराट की चेतावनी
मैच के बाद विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, यह एक बेहतरीन जीत थी, खास तौर पर विकेट को देखते हुए. यह विकेट अन्य मैचों से बहुत अलग था. जब भी कोई लक्ष्य का पीछा करता है तो मैं डगआउट से जांचता रहता हूं कि क्या हम सही रास्ते पर हैं, मेरी भूमिका क्या है आदि.
कोहली ने क्रुणाल को लेकर कहा कि, आज उसका दिन था. हम उसके बल्ले से टूर्नामेंट में आने का इंतजार कर रहे थे. किन गेंदबाजों को निशाना बनाना है. मैं कोशिश करता हूं और सुनिश्चित करता हूं कि मैं अपने सिंगल और डबल को रोकूं और कभी-कभार बाउंड्री भी लगाऊं. इस साल आप बस आकर हिट नहीं कर सकते, आपको आकलन करना होगा, परिस्थितियों को समझना होगा और फिर उसके अनुसार योजना बनानी होगी.