विराट कोहली IPL में कुल 32 रनआउट में रहे शामिल, जानिए इन 32 में से सामने वाला बल्लेबाज कितनी बार बना शिकार

विराट कोहली IPL में कुल 32 रनआउट में रहे शामिल, जानिए इन 32 में से सामने वाला बल्लेबाज कितनी बार बना शिकार
मैदान पर जाते विराट कोहली और फिल सॉल्ट

Story Highlights:

विराट कोहली के करियर पर बड़ा दाग लग गया है

विराट अब तक 32 बार रनआउट करा चुके हैं

गुरुवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में फिल सॉल्ट को रन आउट करने के बाद विराट कोहली को फैंस से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. पावरप्ले के ओवरों में सॉल्ट शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन इस रनआउट ने आरसीबी की सारी लय बिगाड़ दी और टीम छोटे स्कोर पर आउट हो गई.

RCB ने इस आईपीएल में सबसे तेज टीम फिफ्टी लगाई. उन्होंने 3 ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. अक्षर का चौथा ओवर था, जब पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने विप्रज निगम को गेंद मारी और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. कोहली ने अपने साथी को वापस भेजने का फैसला लिया, लेकिन सॉल्ट बीच में फिसल गए और केएल राहुल ने स्टंप उखाड़ दिए. सॉल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए. इस रनआउट के बाद विराट कोहली के करियर पर बड़ा दाग लग गया है.

विराट कोहली ने 32 बार कराया है रनआउट

बता दें कि विराट कोहली अब तक आईपीएल में कुल 32 बार रनआउट का शिकार हो चुके हैं. इसमें विराट कोहली 8 बार रनआउट हुए हैं जबकि उन्होंने अपने साथी बल्लेबाजों को कुल 24 बार रनआउट कराया है. ऐसे में कोहली को आने वाले मैचों में ये अच्छे से कॉल लेना होगा और संभलकर भागना होगा. 

ये भी पढ़ें: