गुरुवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में फिल सॉल्ट को रन आउट करने के बाद विराट कोहली को फैंस से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. पावरप्ले के ओवरों में सॉल्ट शानदार फॉर्म में दिख रहे थे, लेकिन इस रनआउट ने आरसीबी की सारी लय बिगाड़ दी और टीम छोटे स्कोर पर आउट हो गई.
विराट ने सॉल्ट को कराया रनआउट
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ऐसे में सॉल्ट ने दूसरे ओवर में अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का और चौका लगाकर जान फूंक दी. मिचेल स्टार्क के अगले ओवर में RCB ने खूब रन बटोरे और मैच पर पूरी तरह कंट्रोल ले लिया. लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसका पछतावा विराट कोहली को हमेशा होगा. विराट कोहली ने सॉल्ट को रनआउट करा दिया. सॉल्ट ने स्टार्क की गेंद पर लगातार छक्का और तीन चौके लगाए. आखिरी बाउंड्री नो-बॉल पर थी और सॉल्ट फ्री हिट पर छक्का लगाने में सफल रहे, इससे पहले कोहली को चार लेग बाई मिले और इस ओवर में 30 रन आए.
RCB ने इस आईपीएल में सबसे तेज टीम फिफ्टी लगाई. उन्होंने 3 ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. अक्षर का चौथा ओवर था, जब पांचवीं गेंद पर सॉल्ट ने विप्रज निगम को गेंद मारी और रन लेने के लिए दौड़ पड़े. कोहली ने अपने साथी को वापस भेजने का फैसला लिया, लेकिन सॉल्ट बीच में फिसल गए और केएल राहुल ने स्टंप उखाड़ दिए. सॉल्ट 17 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए. इस रनआउट के बाद विराट कोहली के करियर पर बड़ा दाग लग गया है.
विराट कोहली ने 32 बार कराया है रनआउट
बता दें कि विराट कोहली अब तक आईपीएल में कुल 32 बार रनआउट का शिकार हो चुके हैं. इसमें विराट कोहली 8 बार रनआउट हुए हैं जबकि उन्होंने अपने साथी बल्लेबाजों को कुल 24 बार रनआउट कराया है. ऐसे में कोहली को आने वाले मैचों में ये अच्छे से कॉल लेना होगा और संभलकर भागना होगा.
ये भी पढ़ें: