आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में रोमारियो शेफर्ड ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ऐसी पारी खेली जो सालों तक याद की जाएगी. यह खिलाड़ी 18वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरा था और उसने महज 14 गेंद में अर्धशतक उड़ा दिया. रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन की पारी खेली. इस पारी के बाद आरसीबी में उनके साथी जितेश शर्मा का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह शेफर्ड की ताकत के बारे में बताते हुए उनकी तुलना गैंडे से करते हैं.
जितेश ने आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के एक इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले के दौरान शेफर्ड की बैटिंग देखने के बाद कहा, 'इंसान के शरीर में राइनो (गैंडे) की पावर. मैंने कभी इतनी ताकत नहीं देखी.' अब शेफर्ड को उनके धमाकेदार खेल के चलते राइनो निकनेम से पुकारा जाने लगा है. वे जब बैटिंग कर रहे थे तब इसी तरह के नारे लग रहे थे. उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 378.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इस दौरान खलील अहमद के एक ओवर से 33 रन बटोरे. इससे पहले पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में भी उन्होंने ऐसी ही बैटिंग की थी. तब एनरिक नॉर्किया के एक ओवर से 32 रन बटोरे थे.
शेफर्ड ने राइनो कहे जाने पर कहा,
मेरा स्वभाव हमलावर खेलने का है. और मेरे पास इसके लिए ताकत भी है. इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस टीम का राइनो हूं. इसलिए मैंने इस निकनेम को अपना लिया.
रोमारियो शेफर्ड ने अपनी बैटिंग के बारे में क्या कहा
शेफर्ड ने अपने खेल के बारे में बताया कि वे चेन्नई की बॉलिंग का सामना करने को तैयार थे. उन्होंने बताया कि मैच से पहले उन्होंने टीम के मेंटॉर दिनेश कार्तिक के साथ बैटिंग पर कुछ काम किया था. शेफर्ड ने कहा, 'जब मैं क्रीज पर उतरा तो मुझे अंदाजा हो गया कि वे किस तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए, मैं उनका अच्छी तरह से सामना करने के लिए तैयार था. तब टिमी (टिम डेविड) ने मुझे अपने हाथ खोले रखने की सलाह दी. इस तरह से मैंने लंबे शॉट खेलने के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार कर दिया था.'