केएल राहुल ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की लखनऊ सुपर जायंट्स पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाई. इस खिलाड़ी ने नाबाद अर्धशतक लगाया और दिल्ली को इस सीजन की छठी जीत दिलाई. पिछले सीजन तक लखनऊ के लिए खेल रहे केएल राहुल दिल्ली का हिस्सा बनने के बाद पहली बार अपनी पुरानी टीम के सामने खेलने उतरे थे. आईपीएल 2025 में जब विशाखापतनम में दिल्ली ने लखनऊ की मेजबानी की थी तब वे नहीं खेले थे. पिता बनने की वजह से वह घर चले गए थे. अब लखनऊ में मुकाबला हुआ तो राहुल न सिर्फ मैच के सर्वोच्च स्कोरर रहे बल्कि उन्होंने सिक्स लगाकर मैच खत्म किया. इसके बाद लखनऊ फ्रेंचाइज के मालिक संजीव गोयनक का रिएक्शन सामने आया. वे इसमें मुस्कुराते दिखे. वे एकटक देखते रहे लेकिन उनकी मुस्कुराहट साफ दिख रही थी.
दिल्ली की लखनऊ पर जीत के बाद गोयनका और उनके बेटे केएल राहुल से हाथ मिलाते दिखे. वे उन्हें मैदान पर रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन स्टार क्रिकेटर नहीं रुका. वह हाथ मिलाने के बाद आगे बढ़ गया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है.
गोयनका ने राहुल को लगाई थी डांट
राहुल को आईपीएल 2024 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद गोयनका ने मैदान में बुरी तरह से डांटा था. यह विजुअल काफी वायरल हुए थे.बाद में राहुल ने लखनऊ से अलग होने का फैसला किया था. उन्होंने आईपीएल 2025 से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था कि वे ऐसी फ्रेंचाइज में जाना चाहते थे जहां खुलकर खेल सकें और खेल के दौरान एन्जॉय कर सकें.