वैभव सूर्यवंशी का नया डरा देने वाला वीडियो आया सामने, बॉलिंग से तोड़ डाला स्टंप, बल्लेबाज रह गया दंग

वैभव सूर्यवंशी का नया डरा देने वाला वीडियो आया सामने, बॉलिंग से तोड़ डाला स्टंप, बल्लेबाज रह गया दंग
vaibhav suryavanshi bowl

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में लिया था.

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद में शतक उड़ाया था.

वैभव सूर्यवंशी बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज हैं.

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड तोड़ने वाला कमाल किया है. 14 साल के इस क्रिकेटर ने डेब्यू के साथ ही करिश्मा किया और फिर शतक ठोककर तो अलग ही लेवल पर चले गए. राजस्थान रॉयल्स ने अब वैभव सूर्यवंशी का एक नया रूप जाहिर किया है. यह खिलाड़ी बॉलिंग करते हुए दिखा है और इसके जरिए भी सबको दंग कर देता है. वैभव बाएं हाथ से बॉलिंग करते हुए दिखते हैं और न केवल स्टंप्स बिखेरते हैं बल्कि ऑफ स्टंप को तोड़ देते हैं. 3 मई की शाम को इसका वीडियो पोस्ट किया गया.

वैभव बाएं हाथ से फिरकी बॉलिंग करते हैं. उनकी गेंद पर बल्लेबाज खेलने के लिए आगे बढ़ता है और डिफेंस करते हुए बोल्ड हो जाता है. गेंद सीधे ऑफ स्टंप पर लगती है और वह टूट जाता है. यह देखकर बल्लेबाज के होश उड़ जाते हैं. वह कहता है कि स्टंप टूट गया. एक दूसरा शख्स हैरानी से हंसते हुए कहता है कि किस तरह से यह स्टंप आधा टूट गया. यह कैसे हो सकता है. वैभव इस दौरान खास रिएक्शन नहीं देते और मुस्कुराते हुए दिखते हैं. उन्होंने अभी तक के अपने करियर में नौ ओवर बॉलिंग की है. इनमें से छह ओवर फर्स्ट क्लास क्रिकेट और तीन लिस्ट ए में डाले हैं. उन्हें एक विकेट मिला है जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आया है.

वैभव ने 35 गेंद में शतक ठोक मचाया था धमाल

 

वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में लिया था. संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में उन्हें डेब्यू कराया गया. वह और यशस्वी जायसवाल अब राजस्थान के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाकर वैभव ने खाता खोला था. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 35 गेंद में शतक उड़ा दिया था. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज सैकड़ा रहा. साथ ही वह सबसे कम उम्र में टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने.

ये भी पढ़ें