आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के सामने 10 अप्रैल को हार झेलनी पड़ी. बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में आरसीबी को छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा जो उसकी इस सीजन दूसरी हार है. इस मुकाबले के दौरान सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली किसी वजह से काफी भड़े हुए दिखे. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें वे आरसीबी के असिस्टेंट कोच दिनेश कार्तिक के साथ गुस्से में बात करते हुए दिख रहे हैं. ऐसा समझा जाता है विराट कोहली टीम के कप्तान रजत पाटीदार के किसी फैसले से सहमत नहीं थे और इस वजह से उनका पारा चढ़ गया.
दिल्ली की बैटिंग के 16वें ओवर के दौरान कोहली को गुस्से में देखा गया. तब लेग स्पिनर सुयश शर्मा बॉलिंग कर रहे थे और दिल्ली को जीत के लिए 28 गेंद में 42 रन की जरूरत थी. कोहली बाउंड्री के पास कार्तिक से तीखे तेवरों के साथ बात कर रहे थे. इस दौरान हाथों के इशारों के जरिए बता रहे थे कि कहां क्या गलती हो रही. इसके बाद एक गेंद फेंकी गई और कोहली दोबारा से कार्तिक के पास गए और उन्हें हाथ का संकेत करते हुए कुछ कहने लगे. आरसीबी के असिस्टेंट कोच इस दौरान उन्हें कुछ समझाते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान बोर्ड ने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर लगाया एक साल का बैन, PSL छोड़कर IPL जाने पर दी सजा
कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा-सहवाग क्या बोले
वहीं हिंदी कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा कहते हैं, 'कोच कार्तिक के साथ काफी एनिमेटेड बातचीत है. रजत पाटीदार को जाकर बताना पड़ेगा यह. विराट को इस बार में कम्युनिकेट करना होगा. कप्तान तो इस टीम के रजत पाटीदार हैं. दिनेश कार्तिक के साथ विराट बात तो कर सकते हैं लेकिन निर्णय तो कप्तान को लेना है तो उन्हें जाकर बताना होगा.' इस दौरान वीरेंद्र सहवाग कहते हैं, 'मुझे लगता है कि वे पिछले ओवर की चर्चा कर रहे हैं.'
आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाया था. लेकिन दिल्ली ने केएल राहुल के 55 गेंद में नाबाद 93 रन के दम पर लक्ष्य को 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. यह उसकी इस सीजन लगातार चौथी जीत रही.